बलौदा बाजार

केंवट संदेश पुस्तिका का विधायक ने किया विमोचन
12-Jun-2023 10:19 PM
केंवट संदेश पुस्तिका का विधायक ने किया विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 12 जून। छत्तीसगढ़ लरिया निषाद (केवट) समाज जिला संगठन बलौदाबाजार भाटापारा पंजीयन क्र.10579 का वार्षिक महाधिवेशन, जिला संगठन का चुनाव एवं सामाजिक नियमावली केवट संदेश पुस्तिका का विमोचन व नव निर्वाचित जिला संगठन पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण  श्री राम जानकी मंदिर मां मावली ग्राम सिंगारपुर भाटापारा में शांति पूर्ण संपन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष छ. ग. रहे, शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री रामजी के परम् सखा श्री निषाद राज गुहा जी थे जो कि निषाद समाज की इस्ट देव हैं, और हिन्दु सनातन धर्म की रक्षा करें, धर्म परिवर्तन देश के लिए एक बहुत बड़ी हानि हैं इसलिये धर्म परिवर्तन न करें और धर्म परिवर्तन करने से रोके, अपने घर परिवार समाज देश की रक्षा करें।

समाज के लोगों को बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं और सामाजिक नियमावली का विमोचन किया गया, जिसमें सामाजिक पदाधिकारी गण एवं निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तत्पश्चात जिला संगठन निषाद समाज का आय व्यव का ब्यौरा दिया गया और जिला संगठन निषाद समाज का पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर समस्त जिला पदाधिकारियों को विदाई दी गई और नये पदाधिकारियों का चुनाव निर्वाचन किया गया। जिसमें सभी पदों पर र्निविरोध सर्व सहमति से निर्वाचित हुए।

जिलाध्यक्ष डॉ. नारायण प्रसाद निषाद, उपाध्यक्ष राजकुमार निषाद, चोवाराम निषाद, सचिव लोकनाथ निषाद, महामंत्री सुधेराम निषाद, विजय निषाद, रामायण निषाद, सलाहकार खेदन निषाद, कलाराम निषाद, दउवा राम निषाद, सहसचिव हीरासिंह निषाद, संगठन सचिव राजू निषाद, अंकेक्षक खोमकरण निषाद, प्रचार सचिव अजीत कुमार निषाद, कार्यालय सचिव श्यामलाल निषाद, चपरासी दीपक निषाद, दुलार निषाद सदस्य मन्नुलाल निषाद, शिवकुमार निषाद, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजु निषाद, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तोरण निषाद निर्वाचित हुए , एवं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चारों राज के अध्यक्षों तरेंगाराज, लवनराज, खल्लारीराज, सोमनाथराज द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news