बलौदा बाजार

ज्वेलर्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
24-Jun-2023 9:06 PM
ज्वेलर्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 जून। भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर शाखा कार्यालय द्वारा एक दिवसीय ज्वेलर्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय मानक ब्यूरो प्रमुख सुमित कुमार ने बताया कि बीआईएस देश का महत्वपूर्ण परिस्थितिकी तंत्र है और भारतीय मानकों में निर्धारित गुणवत्ता सुरक्षा और प्रदर्शन मानकों पर आधारित अनुरूपता आकलन योजनाओं के माध्यम से अंतिम उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करता है।

उन्होंने कहा कि आई एस आई मार्क ग्राहकों को उत्पादकों और सेवाओं की गुणवत्ता सुरक्षा और विश्वसनीयता की थर्ड पार्टी गारंटी प्रदान करने का माध्यम है। भारतीय मानक ब्यूरो की मानकीकरण व प्रमाण योजना उपभोक्ताओं और उद्योगों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ विशेष रूप से उत्पादन सुरक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में कार्य करती है।

इसके द्वारा खाद सुरक्षा पर्यावरण संरक्षण भवन और निर्माण इत्यादि जैसे क्षेत्रों में गुणवत्ता का अनुश्रीवण भी सुनिश्चित करता है।

 इस अवसर पर सुमित कुमार ने जिलेवासियों को अपने घरों में पुराने पड़े गहनों की हाल मार्किंग नजदीकी हाल मार्किंग केंद्र पर आवश्यक करवाने की अपील की ताकि उन गहनों की गुणवत्ता का पता चल सके।

अधिकारी भी समय पर निरीक्षण करें-प्रभु नाथ यादव

रायपुर शाखा कार्यालय वैज्ञानिक डी संयुक्त निर्देशक प्रभु नाथ यादव ने उपस्थित ज्वेलर्स संचालकों से कहा कि उत्पादकों पर आई एस आई मार्क होना नितांत आवश्यक इसके अतिरिक्त अधिकारियों को भी समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए तथा उत्पादकों के नमूने एकत्रित करके उनकी उचित जांच की जानी चाहिए तय मानकों के अनुसार जांच में ही यदि कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित उत्पादक निर्माता के विरुद्ध उचित कार्यवाही अमल में लानी जानी चाहिए बैठक में एच एम ए नरेश गजभिये ने बीआईएस केयर ऐप के बारे में जानकारी दी गई जिसके माध्यम से भारतीय मानकों बीआईएस लाइसेंस अनिवार्य आई एस आई मार्क के तहत उत्पादकों प्रयोगशाला सुविधाओं के बारे में आसानी से मूल्यांकन किया जा सकता है। बी आई एस ऐप के जरिए उत्पादकों पर आई एस आई मार्क और ज्वेलरी हॉल मार्क की प्रमाणिकता की जांच की जा सकती है।

इस अवसर पर बलोदाबाजार सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश सोनी, सचिव विकास सराफ, बड़ी दुकान शालीन शुक्ला, एस के एस महाराज दुकान प्रवीण शुक्ला, भाटापारा सराफा अध्यक्ष शिव दामिनी, विनोद मुंदड़ा, तरुण मुंडा, कसडोल से आदित्य सोनी व अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news