राजनांदगांव

अपराधों में अंकुश लगाने एसपी ने ली थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक
27-Jun-2023 4:11 PM
अपराधों में अंकुश लगाने एसपी ने ली  थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक

 क्षेत्र में पेट्रोलिंग व गश्त तेज करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जून। जिले में बढ़ते अपराध में अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले ने जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर विजुअल पुलिसिंग के तहत उन्हें अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संध्या व रात्रिकालीन पेट्रोलिंग के लिए निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार 26 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले द्वारा अपने कार्यालय में थाना व चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर उन्हें अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाशों, अवैध नशीले पदार्थों की खरीदी-बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रतिदिन अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संध्या पैदल पेट्रोलिंग करने एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने हेतु आदेश दिया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि थाना प्रभारी स्वयं संध्या गश्त के दौरान अपने दलबल के साथ गश्त पर निकलेंगे। साथ ही रात्रि को भी नित्य गश्त जारी रहेगा। गश्त के दौरान चौक-चौराहों में पाइंट ड्यूटी, पैदल पेट्रोलिंग, मोटर साइकिल पेट्रोलिंग, शहर के आउटर में वाहन चेकिंग, बाजार-हाट में पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त करेंगे व अपराधिक तत्वों पर नजर रखने निर्देशित किया गया है।

बैठक में थाना प्रभारी थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, डोंगरगांव, घुमका, ओपी प्रभारी चिखली, चिचोला, सुरगी और तुमड़ीबोड शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news