राजनांदगांव

जिला अस्पताल में घुसा पानी
27-Jun-2023 4:22 PM
जिला अस्पताल में घुसा पानी

मरीजों की बढ़ी परेशानी

सफाई कर्मी पानी फेंकने जुटे, लोगों की दिनचर्या में पड़ा असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जून। बीते तीन दिनों से लगातार बारिश की झड़ी लगने से लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ रहा है। रिमझिम और तेज बूंदों की बारिश का अब जिला अस्पताल के वार्डों में दिखाई दे रहा है। जिला अस्पताल परिसर में बारिश का पानी भरने से मरीजों और स्टॉफ को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सफाई कर्मी बारिश के पानी को फेंकने जुटे हुए हैं। इधर लगातार तीन दिनों से बारिश होने से तापमान में गिरावट होने से लोग संक्रमण की जद में आने लगे हैं। वहीं छोटे बच्चे और बुजुर्गों को बीमारी अपनी जद में लेने लगे हैं। वहीं लोग बीमार बच्चों और बुजुर्गों को लेकर अस्पतालों का रूख करने लगे हैं।

 मैदानों व खेतों में भरा पानी

बारिश के रिमझिम व तेज फुहारों से खेतों और मैदानों में पानी भरने लगा है। वहीं नालियों की धार भी तेज होने लगी है। लगातार बारिश होने की वजह से मैदानों और खेतों में पानी का भराव होने लगा है। इधर खेतों में बारिश का पानी देखकर किसानों के चेहरे खिल रहे हैं। वहीं वह अपनी खेती कार्य को रफ्तार देने में लगे हैं। वहीं मैदानों में पानी भरने से स्कूली बच्चे शैक्षणिक कार्य के लिए जाने से कतराने लगे हैं।

 फुटकर व्यापार पर पड़ा विपरीत असर

रिमझिम और झमाझम बारिश होने से फुटकर व्यापारियों पर विपरीत असर पड़ रहा है। शहर के सडक़ किनारे दुकान लगाने वाले फुटकर व्यापारी लगातार बारिश होने से परेशान होने लगे हैं। वहीं उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

 छातों और रैनकोट की बढ़ी बिक्री

तीन दिनों से झमाझम बारिश होने से छातों और रैनकोट की बिक्री बढ़ गई है। शैक्षणिक सत्र शुरू होने से बच्चों के स्कूल जाने के लिए रैनकोट और छातों की खरीदी करने दुकानों में पहुंचने लगे हैं। वहीं बारिश होने से छाता और रैनकोट के व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। आगामी दिनों में सावन मास लगने को लेकर भी व्यापारियों द्वारा सामानों का आर्डर दिए जाने की खबर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news