राजनांदगांव

बर्फानी आश्रम में दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव 2 से
27-Jun-2023 4:23 PM
बर्फानी आश्रम में दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव 2 से

 गुरू की महिमा का गुणगान व हनुमान चालीसा पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जून। बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा बर्फानी धाम में दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन आगामी 2 जुलाई से आयोजित है। जिसमें बड़ी संख्या में गुरु परिवार के सदस्य व श्रद्धालु पहुंचेंगे।

संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’ ने बताया कि संस्था द्वारा अपने परमपूज्य गुरुदेव श्रीश्री 1011 योगाधिराज ब्रम्हर्षि बर्फानी दादा जी के चरण पूजन व गुरुपूर्णिमा महोत्सव के तहत आषाढ़ शुक्ल पक्ष चौदस 2 जुलाई को संध्या 4 बजे से महिला मंडलियों द्वारा  संगीतमय सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही लोक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं 3 जुलाई आषाढ़ शुक्ल पक्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रात: 8 बजे से श्री गुरुदेव की पालकी व शोभायात्रा आश्रम परिसर में भ्रमण करने के पश्चात श्री बर्फानी दादा जी का गुरु परिवार के सदस्यों द्वारा पंचामृत, गंगाजल, दुग्धाभिषेक व शुद्ध जल से अभिषेक कर श्रृंगार आदि कर पूजन व महाआरती उतारी जाएगी।

तत्पश्चात सुबह 10 बजे से भिलाई के कान्हा महाराज एवं साथियों द्वारा संगीतमय भजन व हनुमान चालीसा के पाठ के साथ ही गुरुमहिमा का गुणगान किया जाएगा। संस्था द्वारा इस दो दिवसीय आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तैयारियों को अंतिम रूप देने में संस्था के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, महंत गोविंद दास, गुरुचरण सिंह छाबड़ा, महेन्द्र लुनिया, आलोक जोशी, सूरज जोशी, कुलबीर छाबड़ा, आलोक बिंदल, योगेन्द्र पांडे, कमलेश सिमनकर, संतोष खंडेलवाल, दामोदर अग्रवाल, लीलाधर सिंह, बलविंदर सिंह भाटिया, मनीष परमार, संजय खंडेलवाल एवं अन्य सदस्यगण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news