राजनांदगांव

त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव, मतदाताओं में उत्साह, 88 फीसदी मतदान, नतीजे 30 को
28-Jun-2023 3:13 PM
त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव, मतदाताओं में उत्साह, 88 फीसदी मतदान, नतीजे 30 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जून। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम व उप निर्वाचन 2023 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप निर्वाचन 2023 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि मतदान के पश्चात मतदान केन्द्रों में ही मतगणना पूर्ण कर ली गई है। निर्वाचन के परिणाम 30 जून 2023 को घोषित किए जाएंगे। राजनांदगांव जिले में आम निर्वाचन अंतर्गत मतदान 88.07 प्रतिशत रहा। जिसमें महिलाओं की सहभागिता 87.72 प्रतिशत एवं पुरूषों की सहभागिता 88.43 प्रतिशत रहा। राजनांदगांव विकासखंड में मतदान 91.56 प्रतिशत हुआ। जिसमें महिलाओं की सहभागिता 91.37 प्रतिशत एवं पुरूषों की सहभागिता 91.76 प्रतिशत रही। डोंगरगांव विकासखंड में मतदान 82.99 प्रतिशत हुआ। जिसमें महिलाओं की सहभागिता 81.40 प्रतिशत तथा पुरूषों की सहभागिता 84.55 प्रतिशत रही। छुरिया विकासखंड में मतदान 79.21 प्रतिशत हुआ। जिसमें महिलाओं का सहभागिता 79.87 प्रतिशत एवं पुरूषों की सहभागिता 78.55 प्रतिशत रही।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2022-23 के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए राजनांदगांव विकासखंड में 143  अभ्यर्थियों द्वारा सरपंच एवं पंच पद के लिए लड़ा गया। जिसमें सरपंच के 4 पद के लिए 20 अभ्यर्थी तथा पंच पद के लिए 123 अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव लड़ा गया। इसी तरह उप निर्वाचन 2023 के अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड में सरपंच के 1 पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया और पंच के 3 पद के लिए 5 अभ्यर्थियों के बीच निर्वाचन किया गया। इसी तरह डोंगरगढ़ विकासखंड में सरपंच के 1 पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं पंच के 5 पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। छुरिया विकासखंड के सरंपच के 1 पद के लिए 2 अभ्यर्थियों के बीच निर्वाचन हुआ। पंच के 3 पद के लिए 1 पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं 2 पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन किया गया। डोंगरगांव विकासखंड में सरपंच के 2 पद के लिए 3 अभ्यर्थियों तथा पंच के 2 पद के लिए निर्विरोध तथा 1 पद के लिए 2 अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन लड़ा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news