राजनांदगांव

पूर्व सांसद ने किया घर-घर जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ
28-Jun-2023 4:22 PM
पूर्व सांसद ने किया घर-घर जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जून।  प्रदेश भाजपा के आव्हान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होन के उपलक्ष्य में जिला भाजपा राजनांदगांव द्वारा घर-घर जनसंपर्क आभियान की शुरूआत की गई है। राजनांदगांव शहर के दिग्विजय वार्ड में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अशोक शर्मा की उपस्थिति में इस अभियान का शुभारंभ हुआ।

प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने इस अभियान के संदर्भ में बताया कि भाजपा द्वारा इस अभियान अंतर्गत केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आमजन से चर्चा की जा रही है और लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर उन योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। दिग्विजय वार्ड से इस अभियान का शुभारंभ करते आसपास के तीन वार्डो में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा सघन जनसंपर्क किया गया, जिसे जनता का अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ।

इस अभियान के क्रियान्वयन में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, भरत वर्मा, नरेश बैद, मुकेश बघेल, तरुण लहरवानी, हकीम खान, गोलू गुप्ता, राजेश अग्रवाल, अशोकादित्य श्रीवास्तव, बालू भंसाली, मणिभास्कर गुप्ता, मधु बैद, शीतल नायक, रेखा मेश्राम, संगीता मिश्रा, मीना यादव, पारुल जैन, मिथलेश्वरी वैष्णव, प्रखर श्रीवास्तव, गोलू सूर्यवंशी, जैनम बैद, आकाश चोपड़ा, रितेश देवांगन, रमेश सोनवानी, बंशी साहू, गणेश ताम्रकार सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्तागण, पार्षदगण, बूथ अध्यक्षगण एवं भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जनसंपर्क के दौरान देर शाम तक घर-घर जाकर जनता से संवाद किया और उन्हें केन्द्र शासन के योजनाओं की जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news