बलौदा बाजार

अंबुजा अडानी सीमेंट कम्पनी में ठेकेदार-मैनेजमेंट की मनमानी के खिलाफ बाइक रैली
03-Jul-2023 8:56 PM
अंबुजा अडानी सीमेंट कम्पनी में ठेकेदार-मैनेजमेंट की मनमानी के खिलाफ बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 3 जुलाई। अम्बुजा अडानी इंटक यूनियन रवान का मीटिंग रखा गया था, जिसके बाद इंटक यूनियन सभी सदस्यों द्वारा बाइक रैली कर कम्पनी मेनगेट पहुंचे एवं अम्बुजा अडानी सीमेंट रवान मैनेजमेंट को इसके माध्यम से मैसेज दिया गया कि ठेका श्रमिकों का जो मांगपत्र दिया गया है जिसे जल्द से जल्द पूरा करे नहीं तो ठेका श्रमिक मजदूर साथियों को रोड में आकर लड़ाई लडऩे पर मजबूर होना पड़ेगा।

इंटक यूनियन की बैठक में अम्बुजा अडानी रवान कम्पनी में श्रम कानून नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। कई ठेकेदार अपने मजदूरों का पंचिंग तक नहीं बनाया है, न गेटपास बना रहे हैं, न पेमेंट स्लीप दे रहे और न ही  मजदूरी रेट श्रम नियम के अनुसार दे रहे हैं।

मासिक भुगतान 7 तारीख से 10 तारीख के बीच हो जाना चाहिए, अधिकांश ठेकेदारों द्वारा विलंब से वेतन दिया जाता है ना ही मजदूरों को आकस्मिक अवकाश, ईएसआई, ना पीएफ काटा जा रहा है और मात्र ठेका श्रमिकों को अभी तक बोनस नहीं दिया गया है।

बेसबोर्ड के लोगों को 20 फीसदी बोनस दिया गया है, उसी तरह ठेका श्रमिकों को भी 20 फीसदी बोनस दिया जाए। टीकम चंद जैन ठेकेदार (पेकिंग प्लांट) द्वारा 2वर्षो का श्रमिकों को शासन द्वारा जो (डी.ए.)आता है, उसे भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया है, जो श्रम नियम कानून का सरासर उल्लंघन किया जाता है। कंपनी प्रबंधन एवं ठेकेदारों द्वारा श्रम कानून नियम का धज्जी उड़ाया जा रहा है,ये सबका जानकारी इंटक यूनियन द्वारा लिखित रूप से ये सभी ठेकेदार के पति, टीकम चंद जैन ठेकेदार, महाराजा एसोसिएट ठेकेदार, एस.एम इंटरप्राइजेस ठेकेदार, एस के पाटनी ठेकेदार, शर्मा एसोसिएट, ठेकेदार, स्वराज तिवारी ठेकेदार, गणेश एवं विजय कुमार शर्मा ठेकेदार, देवेश इंटरप्राइजेस ठेकेदार, नारायण वर्मा ठेकेदार, भोला वर्मा ठेकेदार मल्दी माइस, लेमन केयर ठेकेदार ये सभी ठेकेदार का मांग पत्र दिया गया है।

अडानी सीमेंट अहमदाबाद, श्रम आयुक्त राज्य एवं केंद्र रायपूर संचालक उद्यौगिक स्वस्थ सुरक्षा एवं श्रम विभाग बलौदाबाजार में दिया जा चुका है, उसके बाद भी आज तक अम्बुजा अडानी प्लांट के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

बैठक में उपस्थित इंटक यूनियन, उपाध्यक्ष चेतेंद्र(चिनु)वर्मा, महासचिव राधेश्याम भतपहरे, सचिव मोहन साहू ,गौकरण साहू, कोषाध्यक्ष टाकेश्वर साहू, प्रचार मंत्री दौलत राम ध्रुव, संगठन सचिव गोविन्द साहू, कार्यकारीणीय सदस्य नंदकिशोर वर्मा, नरेंद बंजारे, अशोक साहू, ललित वर्मा , जयनंद गिरी, यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news