बलौदा बाजार

खेतों से सबमर्सिबल व केबल की चोरी की शिकायतें
04-Jul-2023 3:29 PM
खेतों से सबमर्सिबल व केबल  की चोरी की शिकायतें

खड़े वाहनों से डीजल चोरी के मामले भी बढ़ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदा बाजार, 4 जुलाई।
जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में अज्ञात चोर लगातार खेत में लगे सबमर्सिबल पंप, केबल, सोलर पैनल आदि की चोरी बेखौफ कर रहे हैं। वर्तमान में कृषि कार्य के तेजी से जारी रहने के दौरान इन सामानों के चोरी होने से किसान भी परेशान हैं। इसके अलावा बलौदाबाजार-कसडोल मार्ग पर स्थित पेट्रोलपंप, ढाबों के समक्ष खड़े वाहनों से डीजल चोरी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैंं।

गाटापार निवासी मनीराम भारती ने शिकायत दर्ज कराई है कि 28 जून की सुबह जब वह अपने खेत पहुंचा तो वहां लगा 5 एचपी का सोलर पंप कीमत करीब 7 हजार रूपए गायब मिला। जिसकी शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

वहीं ग्राम टीपावन थाना पलारी निवासी जमुनादास चतुर्वेदी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 26 जून की सुबह जब वह अपने खेत पहुंचा तो पंप हाउस में लगा सोलर पंप का स्टार्टर क्षतिग्रस्त था एवं पंप में लगे रस्सी व केबल दोनों लगभग 60-60 फीट गायब था। वहीं ग्राम कोलिहा थाना लवन निवासी हरी किशन वर्मा पंचायत सचिव ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि 30 जून की रात्रि उसके खेत में लगे सबमर्सिबल पंप व केबल कीमत करीब 14 हजार रूपए अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया।

लाहोद में खड़े वाहन की टंकी से डीजल की चोरी 

रामनगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग निवासी मिर्जा पीरबैग ने थाना लवन में शिकायत दर्ज कराई है कि 30 जून को वहां रायपुर लखोनी डिपो से डीजल पेट्रोल लेकर रायगढ़ जा रहा था। रास्ते में ग्राम लाहोद में रात्रि होने से खाना खाकर सो गया था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 13 ए एल 7294 के डीजल टंकी का ताला तोडक़र लगभग 170 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। शिकायत पर भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में भी ग्राम पनगांव में भी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले कुछ युवकों को सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

घर से बाइक-मोबाइल चोरी 

ग्राम अमेरा निवासी हिरमेंद्र पटेल के घर में रखे मोटरसाइकिल सीजी 22 1137 को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक घर के अंदर गैलरी में रखी हुई थी। गैलरी का दरवाजा बंद कर मोटरसाइकिल की चाबी को घर अंदर खूंटी पर लटका कर प्रार्थी सो गया था। सुबह उसकी माता ने गैलरी में रखे मोटरसाइकिल और प्रार्थी के पिता के मोबाइल के गायब होने की जानकारी दी।  प्रार्थी की शिकायत पर थाना पलारी में भरतरी की धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news