बलौदा बाजार

राष्ट्रीय कैडेट जुडो प्रतियोगिता कर्नाटक के लिए राज्य टीम से 2 खिलाडिय़ों का चयन
05-Jul-2023 2:51 PM
राष्ट्रीय कैडेट जुडो प्रतियोगिता कर्नाटक के लिए राज्य टीम से 2 खिलाडिय़ों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 5 जुलाई।
राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता कर्नाटक में 5/07/23 से 10/07/23 तक अयोजित की जा रही है। जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य की टीम भाग लेगी। 
इस राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता में बलौदा बाजार जिला जूडो संघ के खिलाड़ी पी. रजनीश -81 किलो., विभा देवांगन -57 किलो. में चयन हुआ। हमे उम्मीद है कि वो अपना अच्छे प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर और बलौदा बाजार जिला जूडो संघ का नाम रोशन करेंगे। 

इस अवसर में प्रमुख रूप से बधाई देते हुए। मार्शल आर्ट स्पोर्ट एकेडमी के संरक्षक विधायक शिवरतन शर्मा, बलौदा बाजार जिला हैपकीडो के संरक्षक कैलाश बालानी, बलौदा बाजार जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. विकास आडिल, बलौदा बाजार जिला हैपकीडो के अध्यक्ष रंजीत दवानी, तरेंगा जूडो क्लब के अध्यक्ष सतीष सोनी, बलौदा बाजार बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार मल, टिकुलिया जूडो क्लब के अध्यक्ष प्रमोद यादव, परमानंद सचदेव, सतीश तलरेजा, मनीष मिश्रा, मनोज गुप्ता, छत्तीसगढ़ कैडेट जूडो टीम के कोच पी सुरेश राव, बलौदा बाजार जिला जूडो संघ के उपाध्यक्ष पीताम्बर साहू, जिला जूडो संघ के सचिव पी किरन, जिला जूडो संघ के सहसचिव अभय केसरवानी, जिला जूडो संघ के कोषाध्यक्ष श्रीधर राव, जिला जूडो संघ के ब्लैक बेल्ट राहुल शर्मा, यशवंत ध्रुव, नेहा वर्मा, नेहा साहू, सीनियर खिलाड़ी युवराज साहू, कुमेश साहू, द्रोपती साहू, बलराम यादव अन्नपुर्णा देवांगन ने बधाई शुभकामनाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news