कोण्डागांव

कर्मचारी व अधिकारियों का प्रदर्शन, रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन
08-Jul-2023 8:35 PM
कर्मचारी व अधिकारियों का प्रदर्शन, रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  8 जुलाई।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कोंडागांव जिले के  अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 7 जुलाई को जिला मुख्यालय कोण्डागांव के डी.एन.के ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर प्रदर्शन करने के पश्चात प्रदर्शनकारियों ने रैली के के शक्ल में डी.एन.के. ग्राउंड से विकास नगर से बस स्टैंड होते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित नायब तहसीलदार श्वेता नेताम को ज्ञापन सौंपा। 

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कल ही शासन ने कर्मचारियों के लिए 5 फीसदी महंगाई भत्ता में इजाफा किया, जिसका संयुक्त मोर्चा ने स्वागत किया किंतु देय तिथि से केंद्र के समान मंगाई भत्ता नहीं दिया जाने एवं शेष मांगों पर शासन की ओर से कोई चर्चा नहीं किया जाना दुर्भाग्य बताया । इससे समस्त अधिकारी कर्मचारी अत्यधिक आक्रोशित हैं तथा सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों की 5 सूत्रीय मांगों पर पुनर्विचार कर तत्काल निर्णय लिया जाए, अन्यथा 1 अगस्त से प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।
 
 संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आयोजित धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक पी.डी.विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला सचिव ऋषिदेव सिंह सहित विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्ष क्रमश: आत्माराम तलवार, निर्मल शार्दुल, शिवराज सिंह ठाकुर, योगेश्वर भारती, संजय सिंह ठाकुर, पवन कुमार साहू, चमन लाल वर्मा, विश्वनाथ पटेल, सुरेश कुमार घाटोडे, पीएस राणा, ओंकारनाथ, अनिल वैद्य, शीतल कोर्राम, एस पी विश्वकर्मा, अर्चना बनर्जी, महेश नाथ,  बलराम निषाद, हीरा नेताम, मन्नाराम नेताम, राजकुमार मंडावी, अजय श्रीवास्तव,  मोहन देवांगन, सुजीत शील, कवलसाय मरकाम, द्रुपद राज सेठिया, अजय सिंह, शेषपाल पटेल, वेदव्यास, कृष्णा राव पवार, अनूप चंद अवध्या, गुलेन्द्र पटेल, सूर्यकांत नागेश, लोकेश्वर प्रसाद, आनंद देवांगन, मुकेश देवांगन  उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news