कोण्डागांव

प्राथमिक शाला में बालसंसद का गठन
08-Jul-2023 8:35 PM
प्राथमिक शाला में  बालसंसद का गठन

कोंडागांव, 8 जुलाई। आज शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंदरी में प्रधानाध्यापक पवन कुमार साहू द्वारा शाला में लोकतांत्रिक परंपरा को बनाए रखने हेतु शिक्षिका उत्तरा साहू एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में बाल संसद का गठन किया गया।

इस अवसर पर विनीता नागेश प्रधानमंत्री, आदित्य गृहमंत्री, वंदना मरकाम शिक्षा मंत्री,  खेल मंत्री योगेश कांगे, स्वच्छता मंत्री होलिका मरकाम, भावना,  स्वास्थ्य मंत्री गोविंद मरकाम गणेश यादव, न्याय मंत्री हर्षवर्धन कश्यप  को बनाया गया।

कक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए कक्षा पहली में कक्षा नायक के रूप में मुस्कान यादव,  उप कक्षा नायक मोनेश, कक्षा दूसरी में कक्षा नायक सदैव गवर्ना, उप नायक संजीत नेताम, कक्षा तीसरी में ज्ञानेश्वरी नेताम, ओबीना बघेल,  कक्षा चौथी में सविता नेताम,  उप कक्षानायक मौसम यादव,  कक्षा नायक पांचवी में सवीना, उप कक्षा नायक  अंशु  को बनाया गया। इस अवसर पर सभी नवनियुक्त बाल सांसदों  को तिलक एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रधानाध्यापक पवन साहू  एवं शिक्षिका उत्तरा साहू द्वारा सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news