कोण्डागांव

कोण्डागांव जिला अस्पताल में बालको मेडिकल का नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर
09-Jul-2023 9:26 PM
कोण्डागांव जिला अस्पताल में बालको मेडिकल का नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर

 बस्तर चेंबर और सुषमा विंग शाप ने कराया अयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 जुलाई।
छत्तीसगढ़ के दुर्गम क्षेत्र बस्तर में पहली बार बालको मेडिकल सेंटर के तत्वाधान में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन जिला अस्पताल,कोंडागाँव में रविवार 9 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़, सुषमा विंग्स ऑफ कैंसर सपोर्ट सोसाइटी जगदलपुर,बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोंडागाँव,जैन समाज कोंडागाँव,माहेश्वरी समाज कोंडागाँव,भारतीय जैन संघटना कोंडागाँव एवं रेड क्रॉस सोसाइटी कोंडागाँव के संयोजन में किया गया।

शिविर का उदघाटन सुबह 9.30 बजे जिलाधीश कोंडागाँव, दीपक सोनी के मुख्य आतिथ्य,डॉ आरके सिंह सीएमएचओ कोंडागाँव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत कोंडागाँव के अध्यक्ष देवचंद मतलाम,नगरपालिका कोंडागाँव की अध्यक्ष वर्षा यादव,जैन समाज कोंडागाँव के संरक्षक शांतिलाल सुराना, जैन समाज कोंडागाँव के अध्यक्ष हरीश गोलछा,बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष महेंद्र सुराना,सचिव विमल बोथरा एवं सुनील दंडवानी, बालको मेडिकल सेंटर की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.मऊ रॉय, जिला अस्पताल कोंडागाँव के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरसी ठाकुर, डॉ.भँवर शर्मा (कैंसर विशेषज्ञ जगदलपुर),डॉ.महेश मिश्रा (एनसीडी जगदलपुर),डॉ.दिव्या तिवारी (एनसीडी कोंडागाँव), सुषमा विंग्स ऑफ कैंसर सोसाइटी की चेयरमैन शशि गुप्ता, भारतीय जैन संघटना कोंडागाँव के अध्यक्ष जितेंद्र सुराना  हरीश गोलछा ने शिरकत की।

जानकारी के अभाव एवं कैंसर के नाम से भय के कारण लोग इलाज के लिए सामने नहीं आते हैं। कैंसर अब असाध्य रोग नहीं है बस जरूरत जागरूकता की है क्योंकि शुरुआत में लक्षण दिखते ही इसका इलाज संभव है यही इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य रहा। शिविर में बालको मेडिकल सेंटर की ओर से एक मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन भी लायी गई जो मैमोग्राफी मशीन,थर्मल स्कैनिंग मशीन,मुख कैंसर परीक्षण,गर्भाशय मुख कैंसर परीक्षण,स्त्री रोग संबंधी परीक्षण की सुविधाओं से सुसज्जित थी।

शिविर में दोपहर 1.30 बजे तक 76 रजिस्ट्रेशन हो चुके थे। शिविर में रजिस्ट्रेशन का कार्य सुषमा विंग्स ऑफ़ कैंसर सपोर्ट सोसाइटी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा था। रजिस्ट्रेशन के बाद जिला अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बीपी और शुगर जाँच की जा रही थी उसके बाद बालको मेडिकल सेंटर से आयी कैंसर विशेषज्ञ डॉ मऊ रॉय,डॉ भँवर शर्मा एवं डॉ महेश शर्मा द्वारा रोगियों की जाँच की गई और भविष्य के इलाज लिए सलाह दी गई।

शिविर में आये सभी मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल प्रांगण में की गई थी। शिविर में लोगों की बैठक व्यवस्था का कार्य भारतीय जैन संघटना के कार्यकर्ताओं द्वारा और चाय-पानी की व्यवस्था का कार्य माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा किया गया।

इस शिविर में भारतीय जैन संघटना की ओर से हरीश गोलछा,मनोज संचेती,प्रेमराज चोपड़ा, रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से हर्ष लाहोटी एवं माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से ममता टावरी, अंजना टावरी, सुनीता लाहोटी,मीना टावरी,पूजा टावरी,दीपिका राठी आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news