कोण्डागांव

एथेनॉल प्लांट में जल्द से जल्द मशीनों की स्थापना के निर्देश
10-Jul-2023 9:42 PM
एथेनॉल प्लांट में जल्द से जल्द मशीनों की स्थापना के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 10 जुलाई।
कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट स्थित निज कार्यालय में कोकोड़ी में निर्माणाधीन एथेनॉल प्लांट की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की। 

इस बैठक में उन्होंने एथेनॉल प्लांट निर्माण से जुड़ी एजेंसियों तथा अधिकारियों से एथेनॉल प्लांट के वेवब्रिज, ग्रेन हेंडलिंग सिस्टम, साइलो, मिलिंग, लिच्फििकेशन टैंक, फर्मन्टेशन टैंक, डिस्टिलेशन, लिक्विफिकेशन प्लांट, एथेनाल स्टोरेज टैंक, डीडीजीएस ड्रायर, बायलर, टरबाइन, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ईत्यादि प्रत्येक सेक्शन के निर्माण प्रगति की विस्तार पूर्वक जानकारी ली और प्लांट के निर्माण कार्यों को तीव्रता के साथ पूर्ण करने के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। इसमें उन्होंने प्लांट में अब तक आपूर्ति किये गए उपकरणों की जल्द से जल्द स्थापना के साथ आवश्यक उपकरणों की भी स्थापना को कहा। 

इस अवसर पर कलेक्टर ने प्लांट हेतु शासन द्वारा बनाकर तैयार किये गए नवीन मानव संसाधन कार्ययोजना अनुसार जल्द से जल्द लोगों की भर्ती करने तथा भर्तियों में स्थानीय लोगों को भी प्राथमिकता प्रदान करने को कहा। उन्होंने प्लांट के शेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए प्रत्येक सेक्शन के लिए हर दिन का वर्क प्लान निर्धारित कर श्रमिकों की संख्या में वृध्दि कर समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने प्लांट शुरू करने के पूर्व संचालन के लिए मिलने वाले सभी स्वीकृतियों को जल्द से जल्द लेते हुए उपकरणों की टेस्टिंग चालू करने को कहा। इसके लिए उन्होंने प्लांट की प्रत्येक मशीनरी की प्लांट चालू होने के पूर्व अच्छे से जांच करने तथा सभी मानको के अनुसार कार्य का निरक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लांट के संचालन हेतु नीति निर्धारण एवं कार्ययोजना निर्माण की साथ शासन द्वारा निर्धारित प्रबंधन समिति के अनुसार कार्य करने तथा इसके माध्यम से चयन समिति के गठन एवं भर्ती कार्यों को संचालित करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, सहायक पंजीयन केएल उईके सहित प्लांट निर्माण से जुड़ी एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं अभियंता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news