सरगुजा

बेलदगी जंगल में कब्जा करने सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई
16-Jul-2023 7:53 PM
 बेलदगी जंगल में कब्जा करने सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,16 जुलाई।
लखनपुर वन परिक्षेत्र ग्राम बेलदगी जंगल में अवैध कब्जा को लेकर 2 एकड़ जंगल से सैकड़ों पेड़ों को काट दिया गया है।

वन परिक्षेत्र ग्राम बेलदगी खचागुड़ा जंगल में सागौन पेड़ के लगे नर्सरी से लगभग 2 एकड़ जंगल में एक सप्ताह से लकड़ी तस्कर व ग्रामीण जंगल में कब्जा करने क ी नीयत से जंगल से इमारती लकड़ी साल सागौन के सैकड़ों हरे-भरे छोटे बड़े पेड़ों की कटाई कर रहे हंै।

दिन रात अवैध कटाई कर लकड़ी तस्कर व ग्रामीण  दिन में लकड़ी को वाहनों से ले जा रहे हैं लगभग छोटे-बड़े करके हजार पेड़ों को काट दिया गया है। वन विभाग कर्मचारी जंगल अवैध कटाई में कोई सुध नहीं ले रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले साल भी लकड़ी तस्करों व ग्रामीणों के द्वारा इसी जंगल में 5 एकड़ में लगे हजारों पेड़ों को काट दिया गया था।
  
लकड़ी काटे जाने के संबंध में सर्किल प्रभारी प्रेमसाय ने बताया कि गांव वाले सामूहिक काट रहे हैं, क्या कर सकते हैं, अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। 

जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी-एसडीओ
लकड़ी काटे जाने के संबंध में वन अधिकारी एसडीओ बृजेश ठाकुर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है, मैं टीम भेज रहा हूं, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news