सरगुजा

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी, 2 अंतरराज्यीय आरोपी सारंगढ़ से गिरफ्तार
16-Jul-2023 7:55 PM
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी, 2 अंतरराज्यीय आरोपी सारंगढ़ से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 जुलाई।
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 2 अंतरराज्यीय आरोपियों को अंबिकापुर पुलिस ने सारंगढ़ से गिरफ्तार किया है। विशेष पुलिस टीम, थाना मणीपुर एवं साइबर सेल द्वारा संयुक्त रूप से आरोपियों के मूवमेंट पर नजर रखकर सारंगढ़ पुलिस की सहायता से  आरोपियों को पकडक़र उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, 8 मोबाइल, 23 एटीएम कार्ड, 3 चेक बुक, 6 फर्जी आधार कार्ड, 4 ड्राइविंग लाइसेंस, एवं 39000 रुपये नगद बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा शहर में ठगी करने के बाद मध्यप्रदेश के मंडला, जबलपुर, मैहर, कटनी पश्चात पुन: बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में घटना कर सारंगढ़ में ठगी करने पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं की प्रार्थी रामध्यान सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी दर्रीपारा मणीपुर द्वारा 9 जुलाई को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 9 जुलाई को प्रार्थी बिलासपुर चौक के स्टेट बैंक के एटीएम में रुपये निकालने पहुंचा तो 02 युवक पहले से एटीएम में मौजूद थे,जिन्होंने प्रार्थी को एटीएम से पैसे नही निकलने की बात बताकर मदद करने का झांसा देकर मौका पाकर प्रार्थी का एटीएम बदल दिए और बाद मे प्रार्थी के जाने के बाद आरोपियों द्वारा प्रार्थी के एटीएम से अलग अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 50755/- रुपये प्रार्थी के खाते से आहरित कर लिया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर संदेहियो के सम्बन्ध मे साइबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

मामले में शामिल आरोपियों के मूवमेंट पर सरगुजा पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम लगातार पैनी नजर रखी गई थी। तकनीकी जानकारी के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जिला सारंगढ़ मे आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना नाम धीरू यादव (19 वर्ष) बारीपुर उत्तरप्रदेश, असलम अली उर्फ हैदर( 40 वर्ष) निवासी रामापुर उत्तरप्रदेश हाल मुकाम मुड़ापारा जिला कोरबा  का होना बताया।

आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर रुपये निकालने में मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर खाते से नगद 50755/- रुपये आहरण करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, 8 मोबाइल, 23 एटीएम कार्ड, 3 चेक बुक, 6  फर्जी आधार कार्ड, 4  ड्राइविंग लाइसेंस, एवं 39000/- रुपये नगद बरामद किया गया। 

आरोपियों द्वारा शहर में घटना कारित करने पश्चात मध्यप्रदेश के मंडला, जबलपुर, मैहर, कटनी में घटना कारित की गई, उसके बाद बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में घटना कर सारंगढ़ में घटना करने हेतु पहुंचे थे। इसी दौरान सारंगढ़ पुलिस की सहायता से दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी सरगुजा पुलिस द्वारा की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news