सरगुजा

पौधा वितरण रथ को हरी झण्डी दिखाकर जनप्रतिनिधियों ने किया रवाना
17-Jul-2023 8:08 PM
पौधा वितरण रथ को हरी झण्डी दिखाकर जनप्रतिनिधियों ने किया रवाना

  ग्रामीणों को बांटे नि:शुल्क पौधे   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 जुलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हरेली तिहार के मौके पर प्रदेशवासियों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की गई है। साथ ही पौधरोपण को लेकर जागरूकता बढ़ाने प्रदेश के नागरिकों से पौधरोपण करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने का आग्रह भी किया है। जिस हेतु आज मेण्ड्राकला ग्राम गौठान में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा नि:शुल्क पौधा वितरण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

 वन विभाग द्वारा इस अवसर पर ग्रामीणों को नि:शुल्क पौधे वितरित किए गए। पौधे लगाते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से हैशटैगरु हरियर हरेली के साथ लिखकर साझा करने की अपील की गई। तस्वीर के साथ ‘‘हरेली तिहार है हरियाली का और हरियाली ही तो श्रृंगार है हमारी छत्तीसगढ़ महतारी का ’’सन्देश भी लिखें और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें। 

इस दौरान डीएफओ  पंकज कमल, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य  इरफान सिद्दीकी, तेलघानी बोर्ड के सदस्य  लक्ष्मी गुप्ता, राज्य उर्दू अकादमी के सदस्य  बदरुद्दीन इराकी, जिला पंचायत सरगुजा सदस्य राकेश गुप्ता, अपर कलेक्टर ए.एल. ध्रुव, एसडीएम पूजा बंसल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news