सरगुजा

विजन ने छात्राओं को कोतवाली थाने का भ्रमण कराया
19-Jul-2023 8:24 PM
विजन ने छात्राओं को कोतवाली थाने का भ्रमण कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 19 जुलाई।
बुधवार को विजन समाज सेवी संस्था एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय की छात्राओं को पुलिस हमारी मित्र कार्यक्रम के तहत कोतवाली थाने का भ्रमण कराया गया। 

नगर पुलिस अधीक्षक स्मृति राज नाला द्वारा विशेष सहयोग से किए गए कार्यक्रम को लेकर विजन समाज सेवी संस्था की निर्देशिका शिल्पा पांडे ने बताया कि कोतवाली भ्रमण का उद्देश्य किशोर बच्चों के मन में पुलिस तथा थाने को लेकर जो भय व्याप्त है, उसे दूर करना था। सामान्य तौर पर बच्चे पुलिस तथा पुलिस थाने को डरावनी जगह मानती है, हमारे भ्रमण का उद्देश्य बच्चों के मन में पुलिस के प्रति सद्भावना उत्पन्न करना तथा यह विश्वास उत्पन्न करना है की पुलिस अच्छे लोगों से अच्छा व्यवहार करती है तथा अपराधियों के लिए कड़ी कार्रवाई करती है। भ्रमण उपरांत बच्चों के मन में पुलिस के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न हुई तथा पुलिस की नौकरी में आने की इच्छा कई छात्राओं ने की।

उन्होंने कहा कि यह प्रयास समाज को एक नई दिशा देने वाला है। उन्होंने जिलेभर से महिला पुलिस स्टाफ बुलाया था तथा कोतवाली थाना अंबिकापुर मे कैसे कार्यवाही की जाती है,विवेचना कैसे की जाती है,यहां तक की महिला कैदी गृह तथा पुरुष कैदी का भी भ्रमण कराया।

उन्होंने कहा बच्चों के मन में पुलिस के प्रति सम्मान का होना बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम में गल्र्स स्कूल के प्रिंसिपल आर एल मिश्रा व्याख्याता सुनीता दास, विजन समाज सेवी संस्था से नूर, लक्ष्मी खुशबू यादव, राजू यादव, सुनंदा आदि उपस्थित थे।
भ्रमण कार्यक्रम में लगभग 500 छात्राओं ने भाग लिया। विजन समाज सेवी संस्था के तरफ से पुलिस हमारी मित्र कार्यक्रम का लगातार संचालन होता रहेगा तथा बच्चों और पुलिस के बीच मित्रता जैसा भाव रहे, इसकी सामाजिक कोशिश की जाती रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news