सरगुजा

हेडमास्टर ने स्कूल में बच्चों के सामने फूंका गांजा, निलंबित
19-Jul-2023 8:30 PM
हेडमास्टर ने स्कूल में बच्चों के सामने फूंका गांजा, निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 जुलाई।
जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला जोलगी में बच्चों के सामने गांजा पीते हेड मास्टर का वीडियो वायरल होने पर जांच में प्रथम दृष्टया घटना के पुष्टि होने पर संबंधित हेडमास्टर को तत्काल से निलंबित कर दिया गया है।

नवीन जिले एमसीबी में अब तक शिक्षक शराब के नशे में मदहोश होकर बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल पहुंच रहे थे, लेकिन बुधवार को भरतपुर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला जोलगी में पदस्थ हेडमास्टर शंभूदयाल वर्मा द्वारा स्कूल में बच्चों की मौजूदगी में गांजा सेवन करने का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ समूचे शिक्षा महकमे में हडक़म्प मच गया। 

घटना की जांच कराई गई और जांच में पुष्टि होने पर उक्त हेडमास्टर पर निलंबन की गाज आ गिरी। जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने निलंबन आदेश में कहा कि वायरल वीडियो के घटित घटना के संबंध में शासकीय प्राथमिक शाला जोलगी के प्रकरण की जांच उपरांत विकासखंड शिक्षाधिकारी भरतपुर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर प्राप्त शिकायत एवं वायरल वीडियो की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है। शंभूदयाल वर्मा प्रधानपाठक प्राथमिक शाला जोलगी विकासखंड भरतपुर का विद्यालय के भीतर बच्चों के सामने गांजा मादक पदार्थ का सेवन करते हुए नशे में विद्यालय में उपस्थित होना सत्य पाया गया है।

डीईओ द्वारा छग सिविल सेवा आचरण नियम के सर्वथा विपरीत होने के कारण प्रधानपाठक शंभूदयाल वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उक्त प्रधानपाठक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षाधिकारी खडग़वां नियत किया गया है, जहां इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news