सरगुजा

सरगुजा के सभी बड़े थानों का प्रभार 3 स्टार को
19-Jul-2023 8:31 PM
सरगुजा के सभी बड़े थानों का प्रभार 3 स्टार को

एसपी ने जारी किया आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,19 जुलाई।
सरगुजा की कानून व्यवस्था में कसावट लाने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने कई निरीक्षक व उप निरीक्षकों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं। बड़ी बात यह है कि सरगुजा के सभी बड़े थानों में अब दो स्टार नहीं बल्कि 3 स्टार को दायित्व सौंपा गया है।

सरगुजा के फाइव स्टार थाने कोतवाली से प्रभारी उप निरीक्षक रुपेश नारंग को हटाकर रक्षित केंद्र अंबिकापुर से निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को कोतवाली का दायित्व सौंपा गया है। लंबे समय से यह बात सामने आ रही थी कि कई निरीक्षक लाइन में होते हुए भी सरगुजा कई बड़े थाने में उप निरीक्षक को प्रभार दिया गया है।

सारे पहलुओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा ने आखिरकार कोतवाली सहित नगर के तीनों स्थानों का प्रभार निरीक्षक को दिया है। इसके साथ साथ जिले के कई अन्य थानों का प्रभारी निरीक्षक को दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी रुपेश नारायण को बतौली, थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा को गांधीनगर, निरीक्षक प्रदीप कुमार जयसवाल को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी मणिपुर, निरीक्षक कैलाश मेरे को थाना प्रभारी धौरपुर से थाना प्रभारी दरिमा, निरीक्षक अश्वनी सिंह को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी सीतापुर, निरीक्षक कुमारी चंद्राकर को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी उदयपुर, निरीक्षक रजनीश सिंह को रक्षित केंद्र से प्रभारी साइबर सेल एवं चिटफंड, उपनिरीक्षक शिशिर कांत सिंह को थाना प्रभारी सीतापुर से थाना प्रभारी धौरपुर, उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह को थाना बतौली से थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर, उप निरीक्षक रामनरेश गुप्ता को थाना कमलेश्वरपुर से थाना मणिपुर, उप निरीक्षक प्रमोद पांडे को थाना मणिपुर से थाना लखनपुर, व उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव को थाना प्रभारी उदयपुर से यातायात शाखा में पदस्थ किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news