सरगुजा

अनपढ़ कोरवा परिवार से छलपूर्वक हड़प ली 3 एकड़ जमीन, पढ़ी-लिखी बहू के आने पर खुला मामला
20-Jul-2023 7:44 PM
अनपढ़ कोरवा परिवार से छलपूर्वक हड़प ली 3 एकड़ जमीन, पढ़ी-लिखी बहू के आने पर खुला मामला

   पीडि़त परिवार ने कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन, दोषी पर कार्रवाई की मांग   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 जुलाई।
अनपढ़ पहाड़ी कोरवा परिवार से चालबाजी कर परिचित के द्वारा कथित रूप से कोर्ट में ले जाकर कागज में अंगूठा लगवाकर तीन एकड़ जमीन हड़पने का मामला सामने आया है, वहीं कोरवा परिवार में जब पढ़ी लिखी बहू आई, तब इसका खुलासा हुआ। फर्जीवाड़े की जानकारी परिजनों को लगते ही पीडि़त परिवार ने बहू की अगुवाई में इसकी शिकायत कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सरगुजा से की है।

मामला संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के ग्राम पंचायत श्रीगढ़ का है। कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कोरवा परिवार की सदस्य रंगमतिया कोरवा ने बताया कि उनके द्वारा पुश्तैनी जमीन किसी को नहीं बेची गई थी, तो कैसे उनकी जमीन पर किसी और का नाम दर्ज हो गया। 

पूरे मामले को लेकर रंगमतिया कोरवा ने आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग 15 साल पहले सनमोगन अन्ना किराए में रहने पहुंचा था, वह पत्थर तोडऩे का काम करता था। पड़ोस में रहने के कारण उसका घर में आना-जाना था। परिवार के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर वर्ष 2016 में किसी का जमानत लेने के नाम पर वह उसे न्यायालय ले गया था और जमीन का पट्टा अपने पास ही रख लिया था। बार-बार मांगने पर अभी काम नहीं हुआ है कह कर आनाकानी करता रहा और पट्टा वापस नहीं किया।

 4 जुलाई को सनमोगन, डब्लू राजवाड़े, ज्योति केरकेट्टा, पुन: किसी कार्य से उसे कोर्ट ले गए और वापस आते दौरान रास्ते में कहा कि घर में किसी को नहीं बताना। रंगमतिया ने पूरी बात अपने बहू लीला कोरवा को बताई और यह भी बताया कि कोर्ट में जाकर किसी कागज में उसका अंगूठा लगवाए हैं। 

बहू को इसकी जानकारी होने पर वह सीधे सनमोगन के पास पहुंची और अपना पट्टा वापस देने को कहा। 

15 जुलाई को पट्टा घर आकर दे गया। इसके बाद जब रंगमतिया का परिवार नवागढ़ स्थित अपने खेत में खेती करने पहुंचा तो सनमोगन ने मेरी जमीन है कह कर खेती करने से मना कर दिया। 

पढ़ी लिखी लीला कोरवा पूरे मामले की जानकारी लेने जब पटवारी के पास पहुंची तब पता चला कि लगभग 3 एकड़ उनकी भूमि क्षल पूर्वक किसी ज्योति केरकेट्टा के नाम रजिस्ट्री कर दी गई है। पटवारी से यह भी जानकारी मिली कि उक्त व्यक्ति के द्वारा घर का कागज बनवाकर भी ले जाया गया है और वह घर की रजिस्ट्री कराने की फिराक में भी था।

 पीडि़त कोरवा परिवार ने आज कलेक्टर व सरगुजा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनकी लगभग 3 एकड़ जमीन को वापस दिलाने व रजिस्ट्री को शून्य करके आरोपियों पर मामला दर्ज करने की मांग की है। पीडि़त परिवार ने यह भी बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है , जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news