सरगुजा

खराब परीक्षा परिणाम को लेकर अभाविप ने घेरा विश्वविद्यालय
20-Jul-2023 7:53 PM
खराब परीक्षा परिणाम को लेकर अभाविप ने घेरा विश्वविद्यालय

3 घंटे तक प्रदर्शन के बाद कुलसचिव निकले बाहर, छात्रों से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 जुलाई।
गुरुवार को अभाविप अंबिकापुर के द्वारा खराब परीक्षा परिणाम को लेकर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई।

अभाविप के प्रदेश सहमंत्री निखिल मरावी ने बताया कि बैकुंठपुर के तीन महाविद्यालय शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैकुंठपुर शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर में बीए अंतिम वर्ष एवं बीएससी अंतिम वर्ष के नियमित विद्यार्थी हैं, उन छात्रों के परीक्षा फल में  सभी का  एफ.सी. भाषा रसायन विज्ञान भाग -3 भौतिक रसायन में 0 से 15 नंबर के मध्य अंक  प्रदान कर लगभग 200 विद्यार्थी  को तथा पंडित ज्वाला प्रसाद शासकीय महाविद्यालय पटना के 19 विद्यार्थियों का भौतिक रसायन (भाग -3) में पूरक या  फेल कर दिया गया है, जबकि अन्य विषयों में छात्रों के अच्छे अंक है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छात्रों को जानबूझकर इस प्रकार अंक प्रदान किया गया है। पूरक होने के कारण छात्र बीएड एलएलबी, एमए . सेमेस्टर की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं।

अभाविप ने जब छात्रों की समस्या को लेकर कुलसचिव के पास पहुंचे तो उनके पास समय ही नहीं था छात्रों की समस्या को सुनें के लिए। जिसके बाद अभाविप ने विश्वविद्यालय के सामने के सडक़ को बंद कर कर 3 घंटे तक प्रदर्शन करते हुए कुलसचिव को मजबूर कर दिया केबिन से बाहर आकर ज्ञापन लेने के लिए। 

प्रदर्शन के दौरान अभाविप ने आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण के दबाव में लगभग 7 वर्षों से कुलसचिव के पद पर हैं। चुनाव आयोग की दिशा निर्देश के अनुसार 3 वर्ष तक ही एक विश्वविद्यालय में पदस्थ रह सकता है। 

सरगुजा विश्वविद्यालय घेराव में प्रदेश सहमंत्री निखिल मरावी, सरगुजा विभाग संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक गुप्ता जी, कोरिया विभाग संयोजक निलेश नाविक, सरगुजा विभाग छात्रा प्रमुख मुस्कान सिंह,  सरगुजा जिला संयोजक उज्जवल तिवारी, नगर मंत्री यशराज सिंह , आशीष , अकाश ,केशव, ज्योति, दीपक, तौफिक, गोपाल ,सौंदर्य, राहुल,अंचल नवनीत मिंज, रोनी मिश्रा ,आयुष ,प्रदीप, रिंकू व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news