सरगुजा

हसदेव अरण्य में फर्जी तरीके से आदिवासियों पर एफआईआर के खिलाफ प्रदर्शन
20-Jul-2023 7:56 PM
हसदेव अरण्य में फर्जी तरीके से आदिवासियों पर एफआईआर के खिलाफ प्रदर्शन

   सर्व आदिवासी समाज के 40 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 जुलाई।
हसदेव अरण्य में फर्जी तरीके से आदिवासियों पर एफआईआर के खिलाफ छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज सरगुजा के द्वारा प्रदर्शन किया गया। अपने संवैधानिक अधिकारों एवं मांगों के निराकरण को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचने से पहले 30 से 40 आदिवासियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

दरअसल छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के द्वारा लगातार पेशा कानून और हसदेव अरण्य में फर्जी तरीके से आदिवासियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है जिसको लेकर वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

इधर,  सर्व आदिवासी समाज के महासचिव ने कहा कि हमारी मांगों पर सरकार के द्वारा विचार अब तक नहीं किया गया है क्योंकि हमारे द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बावजूद इसके सरकार आदिवासी समाज के साथ उनके संवैधानिक अधिकारों एवं मांगों पर विचार न कर कर उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। साथ ही सर्व आदिवासी समाज ने आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात भी कही है। 

इधर ज्ञापन सौंपने आए सर्व आदिवासी समाज के 30 से 40 आदिवासियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अस्थाई जेल में रखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news