मुंगेली

किराये का मकान देखने आई युवती ने 30 लाख के जेवर नगद से भरा बैग पार किया, कुछ ही घंटों में गिरफ्तार
24-Jul-2023 3:51 PM
किराये का मकान देखने आई युवती ने 30 लाख के जेवर नगद से भरा बैग पार किया, कुछ ही घंटों में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 24 जुलाई।
किराये का मकान देखने आई एक युवती ने 30 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग पार कर दिया। पुलिस ने चार घंटे में उसे गिरफ्तार भी कर लिया।

शिक्षक नगर के कोमल सिंह ठाकुर के घर एक युवती किराये का मकान देखने के लिए शनिवार को पहुंची। इस समय घर के लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में अपने पैतृक गांव जाने की तैयारी कर रहे थे। सूने घर में कीमती सामान नहीं छोडऩे के इरादे से वे बैग में जेवर और रुपये पैक कर रहे थे। युवती मकान देखकर वापस लौट गई। घर के लोग बैग को सामने के कमरे में छोडक़र दूसरे कमरे में जाकर तैयारी में व्यस्त हो गए। इसी बीच उन्होंने पाया कि बैग गायब हो चुका है। बैग में 3.90 लाख रुपये नगद और 25.72 लाख रुपये के गहने थे। युवती पर संदेह हुआ तो वे घर के बाहर ढूंढने के लिए निकले और पुलिस को खबर की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने टीम को तुरंत खोजबीन में लगाया। सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि उक्त युवती चेहरे में स्कार्फ बांधे बैग लेकर पैदल ही एक गुपचुप ठेले तक पहुंची है। गुपचुप ठेले वाले ने बताया कि यहां महिला कुछ देर बैठी थी बाद में डेयरी वाले एक लडक़े से उसने अपने घर तक छोडऩे के लिए कहा है। वह मोटरसाइकिल में बिठाकर उसे सिविल लाइन वार्ड छोड़ आया था। पुलिस ने वहां दस्तक दी तो युवती घर पर मिल गई और कुछ ही देर में उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसने छज्जे में छिपाकर रखा जेवर व नगदी से भरा बैग पुलिस को सौंप दिया। आरोपी महिला प्रतीक्षा ठावरे (23 वर्ष) पति प्रेमांश राव को धारा 454, 380 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया। वह बालाघाट से आकर यहां किराये के मकान में रहती थी। प्रार्थी के घर पर उसने बैग में जेवर नगदी भरते देखा था, जिससे उसकी नीयत बिगड़ गई। वह दोबारा लौटकर बैग उठाकर ले गई। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि बाहर से आकर रुकने या किराये का मकान लेकर रहने वालों के बारे में अनिवार्य रूप से पुलिस को सूचना दें। गिरफ्तार युवती से पूछताछ की जा रही है कि वह पहले किसी घटना में शामिल थी या नहीं।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news