मुंगेली

घानाघाट विद्यालय का वार्षिकोत्सव, बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति
06-Feb-2024 2:33 PM
घानाघाट विद्यालय का वार्षिकोत्सव, बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लोरमी,  6 फरवरी। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला घानाघाट के संयुक्त तत्वावधान में शाला प्राँगण में रंगारंग वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह ठाकुर रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के  बगिया से बच्चों के द्वारा  तैयार किये गए सुंदर पुष्पगुच्छ  और पुष्पहार से सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। इसके बाद विद्यालयीन बच्चों के द्वारा विविध   छत्तीसगढ़ी लोक गीत, देश भक्ति, धार्मिक व सांस्कृतिक गीत सहित विभिन्न राज्यों के संस्कृति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान समाजसुधार एवं जन जागरूकता का संदेश भी उपस्थित जनमानस को दिया गया। मुख्य अतिथि वर्षा सिंह ने बालिका शिक्षा, शिक्षा गुणवत्ता, संस्कार और शाला विकास पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज की धुरी है, इसलिये सभी को शिक्षा के साथ अपनी संस्कृति को भी जानना समझना चाहिए।

बच्चों के नैतिक मूल्य, संस्कार पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे समाज अपने निहित लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त कर सके।

 कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत अतिथि रहे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी.एस.राजपूत ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से शाला भेजने,उनके पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने सहित विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास व शिक्षा गुणवत्ता में समुदाय के द्वारा अपेक्षित सहयोग देने सहभागिता निभाने की बात कही।

कार्यक्रम में सामाजिक सहयोग नवाचार के रूप में एक दान पेटी भी शाला विकास हेतु रखा गया था, जिसमें सभी उपस्थित अतिथि, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि और ग्रामवासियों ने बढ़-चढक़र दान स्वरूप राशि दानपेटी में डाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम सरपंच परमेश्वर पटेल ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है, उन्हें उचित मंच मिल पाता है, इसके लिए यह जरूरी है कि इस तरह के आयोजन ग्राम शाला में प्रतिवर्ष होते रहे, इसके लिए उन्होंने शिक्षकों को विशेष धन्यवाद भी दिया।

कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र वैष्णव ने किया, वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य नागेंद्र मध्यम पटेल, भाजपा नेता विनय साहू, गुरमीत सलूजा, हुक्मी जायसवाल, ग्राम उपसरपंच   ठाकुर, सीएसी उमेंद लाल डड़सेना, ग्राम उरईकछार सरपंच चिरौंजी लाल पटेल,कोतरी शाला प्रधानपाठक डीडी वैष्णव, पूर्वसरपंच राजकरण पटेल, ढलगन पटेल, छेदी जायसवाल, एस.एम.सी. अध्य्क्ष अशोक पटेल, गोविंदराम पटेल रहे। इस अवसर पर राघव तिवारी,राधे पटेल, अनिल पटेल,जलेश्वर डड़सेना, बबलू ठाकुर, कृष्णा जायसवाल, मनोज खुशराम, चंद्रकांत डड़सेना, राजकुमार कश्यप, उषा रामेकर, सुनीता शुक्ला सहित विद्यालय के शिक्षक मुकेश वैष्णव, प्रदीप राजपूत, आशीष जायसवाल, रोहित नेताम, नरेश पटेल, मनोरमा ठाकुर, दुर्गा नेताम, हेमलता ध्रुव, मंजू पोर्ते, उमेश्वरी, सुकृति, दिलेश्वर पटेल, केहरुसाहू सहित बड़ी संख्या मे विद्यार्थीगण, गणमान्य नागरिक व ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित अतिथियों का शाला परिवार और ग्राम पंचायत द्वारा स्मृति चिन्ह,श्रीफल,और शाल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news