मुंगेली

स्वीप फूड फेस्टिवल में व्यंजन, संगीत, किड्स कार्नर के बीच मिला मतदाता जागरूकता का संदेश
22-Apr-2024 3:14 PM
स्वीप फूड फेस्टिवल में व्यंजन, संगीत, किड्स  कार्नर के बीच मिला मतदाता जागरूकता का संदेश

हीप हॉप जुम्बा, साधु बॉयस, इंडियन सावन और हवाएं द बैंड की शानदार प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अप्रैल।
जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने अनोखी पहल फूड फेस्टिवल के माध्यम से मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने का अनोखा आयोजन कल समाप्त हुआ। जिला प्रशासन ने मतदाताओं के बीच जाकर मेरा वोट, मेरी पहचान, शत प्रतिशत करना है मतदान जागरूकता का संदेश पहुंचाने स्थानीय बीटीआई रोड स्थित चौपाटी में तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल 19 से 21 अप्रैल संध्या 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया गया। कल तीसरे दिन फूड फेस्टिवल में लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। लोग कार्यक्रम का लुत्फ उठाने लाइन में खड़े होकर भीतर प्रवेश करते रहे।  

तीसरे दिन भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने चौपाटी पहुंचकर मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी कलाई पर मतदाता जागरूकता बैंड भी पहना। साथ ही मंच पर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महासमुंद के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि इस लोकसभा चुनाव में घरों से निकलकर वोट करें। लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है। उन्होंने नए और युवा वोटर्स से खास अपील की। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक सहित जिला अधिकारी और कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

तीनों दिन खाने के शौकीनों के लिए अलग-अलग देशी और चायनीश फूड स्टाल लगाए गए जहां भारी भीड़ दिखी। यहां बच्चों के लिए खेल जोन बनाया गया था, जहां बच्चे खूब मौज करते रहे। संगीत प्रेमी सहित आम नागरिकों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा संध्या 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक संगीतमय प्रस्तुति दी गई। कल अंतिम दिन 21 अप्रैल को समापन समारोह के अवसर पर एंकर तशीश, हीप हॉप जुम्बा, स्पेशल परफॉर्मेंस एवं इंडियन रोलर के कलाकारों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई। 

इसके अलावा शासकीय स्टाल लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, जिला पंचायत, बिहान, शिक्षा, नगरीय निकाय का स्टॉल लगाया गया। अंचल के स्थानीय खेल सांखली, कबड्डी, कुर्सी दौड़ आदि में महिलाओं ने समें उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 

फूड फेस्टिवल में पहुंचे कई लोगों ने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता के लिए एक अनूठी पहल है। युवा वोटर्स को लुभाने यह शानदार कार्यक्रम है। ग्राम तमोरा के विशेष पिछड़ी कमार जनजाति की महिला सदस्यों ने नृत्य शैली में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उनकी प्रतुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि मतदाता जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुंचाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news