मुंगेली

झालखम्हरिया और कोसरंगी में बनेगी किसान कुटीर, सीसी रोड का भी निर्माण
27-Jul-2023 3:38 PM
झालखम्हरिया और कोसरंगी में बनेगी किसान कुटीर, सीसी रोड का भी निर्माण

संसदीय सचिव ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद ,27 जुलाई।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम झालखम्हरिया और कोसरंगी में सीसी रोड के साथ ही किसान कुटीर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि किसानों को सुविधाएं मुहैया कराने भूपेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

कल बुधवार की शाम ग्राम पंचायत झालखम्हरिया और कोसरंगी में किसान कुटीर व सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, मंडी उपाध्यक्ष गोविंद साहू, यदुनाथ पांडे, कृषि सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष परमेश्वर साहू, किशन देवांगन, सरपंच यशवंत साहू, उमा सुरेश साहू, रेखराज पटेल मौजूद थे।

पूजा अर्चना पश्चात संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने किसान कुटीर व सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने निर्माण कार्यों की सौगात मिलने पर किसानों को बधाई देते हुए कहा कि भूपेश सरकार द्वारा किसानों को सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। कुटीर भवन बनाने भूपेश सरकार के सकारात्मक पहल से किसानों को राहत मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी फैसलों व योजनाओं से पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान किसानों और ग्रामीणों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है। शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा किसानों का ऋण माफ  करके तथा बकाया सिंचाई कर माफ करने से किसानों में उत्साह है। 

उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना संचालित की जा रही है। इसके माध्यम से चार किश्तों में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। किसानों को उचित समय पर इनपुट सब्सिडी मिलने से खेती.किसानी में उन्हें आसानी हुई है। राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी की सीमा में वृद्धि करते हुए अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का निर्णय लिया है। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जीवन यादव, सुरेश साहू, वीर सिंह निषाद, रामशरण साहू, गणेश साहू, भोजराम साहू, कांशीराम यादव, सेवाराम धीवर, बिरसूराम, उपदेश साहू, चैनसिंह ध्रुव, इंद्रजीत साहू, बोधीराम चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन
ग्राम पंचायत कोसरंगी में तीन लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन बनने के बाद विभिन्न आयोजनों में सहुलियत हो सकेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news