राजनांदगांव

आपत्तिजनक या भडक़ाऊ पोस्ट पर सोशल मीडिया सेल की नजर
28-Jul-2023 3:40 PM
आपत्तिजनक या भडक़ाऊ पोस्ट पर सोशल मीडिया सेल की नजर

मोहर्रम पर्व को लेकर बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई।
मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए धार्मिक, सामाजिक एवं जनप्रतिनिधियों का शासन-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम के जनसंवाद कक्ष में आयोजित की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को पुलिस कंट्रोल रूम के जनसंवाद कक्ष में कल 29 जुलाई को मोहर्रम के दौरान ताजिया शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरेगी इस पर चर्चा की गई। बैठक में महापौर हेमा देशमुख, एडीएम इंदिरा सिंग, एएसपी लखन पटले, एसडीएम अरूण वर्मा, सीएसपी अमित पटेल, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता समेत शहर के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि शामिल थे। 

बैठक में बताया गया कि मुस्लिम त्यौहार मोहर्रम के दौरान ताजिया निकाला जाएगा। जिसका निर्धारित रूट तेलीपारा आजाद चौक से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे से होते दिग्विजय कॉलेज के पास दरगाह में संपन्न होगा, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। वहीं हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक या भडक़ाऊ पोस्ट करने वालों पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल नजर रखे हुए हैं, अफवाहों से सावधान रहे, किसी भी आसामाजिक गतिविधि होने की आशंका होने पर निकटतम थाना व पुलिस कन्ट्रोल रूम या डायल-112 पर कॉल कर इसकी सूचना दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news