राजनांदगांव

11 लाख के उठाईगिरी के आरोपी आंध्र से पकड़ाए
29-Jul-2023 12:47 PM
11 लाख के उठाईगिरी के आरोपी आंध्र  से पकड़ाए

सप्ताहभर में कोतवाली पुलिस ने गिरोह को दबोचा

राजनांदगांव, 29 जुलाई। शहर के बाहर स्थित एक बियरबार के सामने खड़ी कार की कांच तोडक़र  उठाईगिरी करने वाले आरोपियों में से एक को पुलिस ने घटना के सप्ताहभर के भीतर धरदबोचा है। वारदात को अंजाम देने वाले तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से लगभग सवा लाख रुपए जब्त हुआ है।

शुक्रवार को पत्रकारवार्ता लेते एएसपी लखन पटले ने बताया कि स्थानीय कामठी लाईन के रहने वाले 44 साल का राघवेन्द्र शुक्ला व्हाईट लेवल एटीएम  हिटाची पेमेंट सर्विस कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता है। 21 जुलाई को बंधन बैंक से विभिन्न एटीएम में पैसा डालने के लिए 11 लाख 40 हजार रुपए निकालकर वह अपनी कार में रखकर राजदूत बार में खाना खाने चला गया। दोपहर लगभग 2 बजे जब वह वापस आया तो कार का कांच टूटा हुआ था। कार के अंदर झांकने पर रुपयों से भरा बैग गायब मिला। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में घटना की तफ्तीश शुरू की गई। नेशनल हाईवे तुमड़ीबोड से लेकर बाघनदी तक पुलिस को अलर्ट किया गया। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए। पुलिस को पता चला कि आंधप्रदेश और चेन्नई में आरोपी छुपे हुए हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने एक आरोपी जीवा रतिनम को चेन्नई से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के जरिये मामले की  विस्तृत जानकारी ली।

पुलिस का कहना है कि आरोपी जीवा रतिनम अपने तीन साथियों के साथ फर्जी आधारकार्ड के सहारे दुर्ग में किराये के मकान लिया था। चारो मोटर साइकिल से राजनांदगांव पहुंचे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए बकायदा रेकी की थी। ग्यारह लाख 40 हजार रुपए में से पुलिस को एक लाख 40 हजार रुपए नगद मिले हैं। शेष तीन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पत्रकारवार्ता में सीएसपी अमित पटेल, कोतवाली टीआई एमन साहू समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news