राजनांदगांव

महाराष्ट्र पुलिस ने हार्डकोर नक्सली के नाम बने स्मारक को किया ध्वस्त
29-Jul-2023 12:47 PM
महाराष्ट्र पुलिस ने हार्डकोर नक्सली के नाम बने स्मारक को किया ध्वस्त

शहीद सप्ताह में बिटलु मडावी की याद में बनाया था नक्सलियों ने स्मारक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस ने शहीद सप्ताह के दौरान एक हार्डकोर नक्सली के नाम पर बने स्मारक को तोड़ दिया। गढ़चिरौली के भीतरी इलाके में गश्त कर रही पुलिस को एक बड़ा स्मारक नजर आया। पुलिस ने शहीद स्मारक को ध्वस्त  करते जमींदोज कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली पुलिस के जवान भामरागढ़ क्षेत्र के विशामुंडी गांव में बने कुख्यात नक्सली संजू उर्फ बिटलु मडावी के नाम पर नक्सलियों द्वारा बनाए गए शहीद स्मारक को तोड़ दिया। यह स्मारक नक्सलियों की ओर से कुछ महीने पहले बनाया गया था। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए साथियों को याद करते नक्सली शहीद सप्ताह मना रहे हैं। नक्सलियों पर लगाम कसने के लिए गढ़चिरौली पुलिस लगातार गश्त कर रही है। 

इधर शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस हाईअलर्ट में है। छग की सीमा से सटे मोहला-मानपुर, नारायणपुर और बीजापुर के सरहदी क्षेत्रों में गढ़चिरौली पुलिस मुश्तैद है। एसपी निलोत्पल शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सलियों के उपद्रव करने की आशंका के चलते लगातार गश्त कर रहे जवानों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news