राजनांदगांव

कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ की बेटियां सुरक्षित नहीं-नीलू
29-Jul-2023 4:12 PM
कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ की  बेटियां सुरक्षित नहीं-नीलू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने सुकमा जिले के एर्राबोर में 5 वर्ष की मासूम छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म पर रोष एवं आक्रोश आव्यक्त करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस पार्टी से पूछा है कि हमर बेटी-हमर अभिमान के जुमले गढऩे वाली कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ की बेटियां कहीं भी सुरक्षित क्यों नहीं है ?

नीलू ने शासन प्रशासन से इस वारदात में पारदर्शी जांच करके आरोपियों की गिरफ्तारी और पीडि़त बच्ची व उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। इस प्रकरण के जॉच हेतु गठित भाजपा के 5 सदस्यी जॉच दल के ग्राउंड जीरो रिपोर्ट के हवाले से नीलू शर्मा ने बताया कि जॉच में कई सनसनीखेज खुलासे हुए है। जिनमें मुख्य रूप से इस घटना को सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण पाया गया है। भाजपा के 5 सदस्यी जांच समिति की संयोजक विधायक रंजना साहू सहित दल में भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी, प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत व प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य सुधीर पांडे शामिल थे। 

जॉच समिति ने बताया कि उनके दल को घटनास्थल तक पहुंचने और छात्रावास में जाने से रोकने के प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे। जांच दल को न तो पीडि़त बच्ची व उसके माता-पिता से और न ही छात्रावास में रह रही अन्य छात्राओं से मिलने दिया जा रहा था। बावजूद इसके जॉच दल ने किसी तरह छात्राओं से मुलाकात की और छात्राओं से चर्चा के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं, उससे जॉच दल हैरान रह गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news