गरियाबंद

युवाओं ने पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
31-Jul-2023 3:33 PM
युवाओं ने पौधरोपण कर  संरक्षण का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/फिंगेश्वर, 31 जुलाई।
ग्राम पंचायत सेंदर के आश्रित ग्राम परस_ी में युवाओं ने विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर युवाओं कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। वृक्षारोपण करने पर जोर दिया और वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। 

गांव के युवा खुमान साहू ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है। इस अवसर पर खुमान साहू, करण साहू, ताम्रध्वज साहू, टोमन साहू, गोपाल साहू, वोमेश साहू, मोंटू, लक्की, हेमुराम साहू, टेमन, सागर, महेश साहू आदि युवा ने वृक्षारोपण किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news