राजनांदगांव

मवेशी तस्करों से 10 मवेशी बरामद, 2 गिरफ्तार
01-Aug-2023 3:49 PM
मवेशी तस्करों से 10 मवेशी बरामद, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त।
मवेशी तस्करी करने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों से 10 नग मवेशी बरामद कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मवेशी तस्करी में उपयोग वाहन को भी जब्त किया है।  

मिली जानकारी के अनुसार चिचोला चौकी प्रभारी उमेश बघेल के मार्गदर्शन में चिचोला पुलिस द्वारा गस्त पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर सूचना पर विधिवत कार्यवाही करते जीई रोड़ ग्राम जनकपुर जाने वाले सडक़ किनारे के पास ग्राम जनकपुर में नाकाबंदी कर राजनांदगांव की ओर से आ रही वाहन अशोक लिलैंड दोस्त प्लस को रूकने का ईशारा किया, जो पुलिस को देखकर ग्राम जनकपुर तरफ  वाहन को मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे नाकबंदी कर रोककर वाहन में बैठे दो व्यक्ति को पकडक़र पूछताछ किया, जो वाहन चालक अपना नाम नेहाल खोब्रागढ़े व वाहन में बैठे व्यक्ति अपना नाम सुबोध देशभरतार जिला भंडारा महाराष्ट्र का रहने वाला बताया। 

वाहन को चेक करने पर वाहन में कुल 10 मवेशी बिना चारा पानी के वाहन में भरा मिला। दोनों व्यक्ति को उक्त वाहन में मवेशी परिवहन करने का वैध कागजात का मांग करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर कुल 10 मवेशी कीमती 60000 रुपए एवं अशोक लिलैण्ड दोस्त प्लस कीमती 600000 रुपए जुमला 660000 रुपए  को जब्त कर आरोपी नेहाल खोब्रागढ़  24 साल साकिन ग्राम मालीपाल थाना कारधा जिला भंडारा महाराष्ट्र एवं सुबोध देशभरतार  19 साल साकिन ग्राम सिंगोड़ी थाना कारधा जिला भंडारा महाराष्ट्र के विरूद्ध धारा पशुक्रूरता  अधिनियम, छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियमए छग पशु परिवहन अधिनिमय के तहत कार्रवाई करते विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news