गरियाबंद

जिला स्तरीय तृतीय सोपान निपुण जांच शिविर का समापन
02-Aug-2023 7:53 PM
जिला स्तरीय तृतीय सोपान निपुण जांच शिविर का समापन

राजिम, 2 अगस्त। जिला स्तरीय तृतीय सोपान निपुण स्काउट गाइड जांच शिविर का आयोजन शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजिम में किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस सुबह सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें रामकुमार साहू विधायक प्रतिनिधि राजिम अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। 

उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड हमें अनुशासन के साथ-साथ सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाती है जिससे हमें मानसिक शांति भाईचारा देश प्रेम की भावना को जागृत करती है। सभी स्काउट गाइड द्वारा हाईक के तहत भगवान राजीव लोचन मंदिर कुलेश्वर मंदिर के दर्शन किया साथ में लोगों को स्वच्छता सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने पर्यावरण प्रदूषण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश देकर जागरूक किया गया। 

 उसके बाद सभी स्काउट गाइड के लिए जिला सचिव रोमन लाल साहू की उपस्थिति में ओपन सेशन का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट गाइड द्वारा अपने अपने विचार और अनुभव को बताया। अंत में ध्वजअवतरण कर राष्ट्रगान के साथ जिला स्तरीय तृतीय सोपान निपुण जांच परीक्षा का समापन हुआ। 

इस अवसर पर विकासखंड सचिव एसएस कवर, लुकेश्वर, प्रेम लाल साहू, चौतन्य कुमार यदु, पूरन लाल साहू, गिरवर यादव, उमाकांत साहू, रवि तारक, हिरऊ राम साहू, सुरेखा सेन, गंगा साहू, अंजू डेकर, दीप्ति साहू, योगेश्वरी देवांगन, सरस्वती शिशु मंदिर एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम के सर्विस रोवर रेंजर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news