गरियाबंद

सात सूत्रीय मांगों को ले शिवसेना की बेमुद्दत हड़ताल जारी
03-Aug-2023 3:21 PM
सात सूत्रीय मांगों को ले शिवसेना की बेमुद्दत हड़ताल जारी

8 को कलेक्टोरेट का घेराव 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर,  3 अगस्त।
  सात सूत्रीय मांगों को लेकर शिवसेना की 26 जुलाई से जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है, गुरुवार को 9वां दिन है। 

ज्ञात हो कि शिवसेना ने नया तालाब की साफ-सफाई, जिला अस्पताल में सिटी स्कीन और सोनोग्राफी उपलब्ध कराने, अस्पताल की बेहतर साफ-सफाई,  शहर में चल रहे सट्टा को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने, कई वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारी को हटाने, जिले के राइस मिलों को शहर से दूर करने, शहर में बह रही गंदी  नालियों की साफ-सफाई करने तथा रजिस्टर को हटाने की मांग की थी। इन मांगों को पूरा करने शिवसेना ने जिला प्रशासन को जून में एक महीने का अल्टीमेटम दिया था, परंतु एक महीना बीत जाने के बाद प्रशासन ने सिर्फ  दो ही मांगों पर अमल किया है, जिसमें एक नया तालाब के लिए 95 लाख मंजूर किए गए हैं, दूसरा जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन की मांग पूरी हुई।

शिवसेना प्रदेश सचिव मुकेश पांडे और जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाह ने बताया कि जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। आगामी 8 अगस्त मंगलवार को कलेक्टोरेट का घेराव किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news