गरियाबंद

महानदी का जलस्तर बढ़ा, सिकासार जलाशय से छोड़ा गया पानी
03-Aug-2023 3:31 PM
महानदी का जलस्तर बढ़ा, सिकासार जलाशय से छोड़ा गया पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 अगस्त।
प्रदेश सहित रायपुर एवं गरियाबंद जिला में मंगलवार रात से बारिश हो रही है। बारिश होने से पैरी, सोढूर एवं महानदी सहित ईलाके के सभी छोटे बडे नाले उफान पर है। खेत-खलिहानों में पानी भरा हुआ है। बारिश का पानी कई मार्गों में बने नालों के ऊपर से बहने लगा है, तो कई जगहों से संपर्क भी टूट चुका है। नाले का जलस्तर बढऩे के कारण पानी नाले के उपर से चल रहा है, जिससे मार्ग काफी प्रभावित रहा। 

वैसे आसमान में काले बादलों का डेरा बना हुआ है। बारिश से एक तरह जन जीवन भी पूरी तरह प्रभावित हो गई है। त्रिवेणी संगम बीच स्थित श्रीकुलेश्वर महादेव मंदिर का चबुतरा पानी से घिरे होने की वजह से विहंगम नजर आ रहा है। पं. जवाहरलाल नेहरू पुल से नदी के लम्बे-चौड़े भाग को देखने से हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। यह दृश्य लोगों को रोमांचित कर रहा है। बाढ़ का विहंगम दृश्य को देखने के लिए राजिम और नवापारा शहरवासी के अलावा राहगीर नदी के तट पर खड़े होकर आनंद ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार सिकासार जलाशय से 6000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। जलाशय में अभी 13000 क्यूसेक पानी का आवक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news