राजनांदगांव

दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों के लिए डिजिटल शिक्षा होगी कारगर
03-Aug-2023 4:14 PM
दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों के लिए डिजिटल शिक्षा होगी कारगर

10वीं-12वीं के बच्चे नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग क्लास का ले सकेंगे लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु जिला स्तरीय ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष नवाचार के माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के जिले के अंतिम छोर के बच्चों को मदद करने के प्रयास के लिए यह पहल की गई है। इस ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से स्कूलों के हजारों बच्चे जुड़ेंगे। जिनमें कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं के हजारों बच्चे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा नि:शुल्क कोचिंग क्लास का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन इसके परिणाम अच्छे होंगे। विषय विशेषज्ञों से इस पर लगातार चर्चा होते रहेगी। 10वीं एवं 12वीं के बच्चों को स्मार्ट क्लास से जोड़ा गया है। दूरस्थ क्षेत्र के बच्चे इस कोचिंग से जुडक़र खूब लाभ लें। 

कलेक्टर सिंह ने कहा कि नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से पहले वर्ष अच्छा लाभ मिला है, इसलिए इस वर्ष भी प्रारंभ किया है। दूरस्थ क्षेत्रों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी होने के कारण बच्चे चाह कर भी आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। जिससे जिले के दूरस्थ शासकीय विद्यालयों के बच्चे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से पढ़ाई कर सकेंगे और उनसे समुचित मार्गदर्शन भी मिलेगा।

 उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हजारों की संख्या में बच्चों ने नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग का लाभ लिया है। 
उन्होंने कहा कि इस नवाचार को विकासखंड मुख्यालय स्तर तक ले जाएंगे। विकासखंड स्तर पर भी बहुत अच्छे शिक्षक और विषय विशेषज्ञ शिक्षक हैं। जिससे नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से स्थानीय विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से बच्चे लाभान्वित हो सकेंगे। 

कलेक्टर ने कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूलों में शत-प्रतिशत और 600 आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध जनसहभागिता से प्राप्त हुई है। जिससे डिजिटल शिक्षा की उपयोगिता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जिले में डिजिटल शिक्षा को देखते संपर्क फाउंडेशन द्वारा 20 लाख रूपए के संपर्क इलेक्ट्रानिक डिवाईस दिया गया है। जिससे स्कूली बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने में आसानी हुई है। कलेक्टर ने इस दौरान पिछले वर्ष के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने ऑनलाईन के माध्यम से जुड़े जिले के अन्य विद्यालयों के बच्चों से बातचीत की। 

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग से जुड़े शिक्षक रूचि लेकर पढ़ाई कराएंगे तो बहुत अच्छा परिणाम आएगा। उन्होंने इसके लिए रिव्यू सिस्टम बनाने कहा। उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षकों से जितना ज्यादा प्रश्न करेंगे उतना डाउट क्लियर होगा। 

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, जिला परियोजना अधिकारी रश्मि सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहारे, प्राचार्य आशा मेनन सहित स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चे तथा सभी प्राचार्य अपनी संस्था के अध्यापन कक्ष, स्मार्ट क्लास के माध्यम से जुड़े। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news