गरियाबंद

7 को विधायक-समर्थकों-शिवभक्तों संग निकलेंगे पंचकोशी धाम के महादेव की पूजा करने
04-Aug-2023 3:25 PM
7 को विधायक-समर्थकों-शिवभक्तों संग निकलेंगे पंचकोशी धाम के महादेव की पूजा करने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अगस्त।
सात अगस्त के सावन सोमवार को विधायक धनेंद्र साहू हर साल की तरह इस साल भी अपने समर्थकों और शिवभक्तों के साथ पंचकोशी धाम के महादेव का जलाभिषेक और पूजा करने बड़ी संख्या में बाइक रैली के साथ निकलेंगे। 

विधायक श्री साहू इस यात्रा को अपनी बुलेट मोटरसायकल से पूरी करते है चाहे कितनो ही बारिश क्यो न होती रहे। पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने बताया कि सोमवार की सुबह कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ विधायक धनेंद्र साहू गंज मार्ग से होते हुए त्रिवेणी पुल पार कर लोमष ऋषि आश्रम होते हुए त्रिवेणी संगम से जल लेकर कुलेश्वर महादेव मंदिर का प्रथम जलाभिषेक,रूद्राभिषेक के साथ पूजा-अर्चना कर समूचे छत्तीसगढ़ और अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए सुबह 9 बजे कुलेश्वर महादेव मंदिर से सीधे तीन किमी दूर पटेवा के पटेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचेंगे। यहां धूमधाम से कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूजा करेंगे फिर इनका काफिला पटेवा से कुर्रा होते हुए फुलचंद महाविद्यालय से आगे बढक़र नवापारा बस स्टेण्ड पहुंचेंगे। यहां उनका स्वागत सत्कार होगा फिर ये काफिला कई हजारो समर्थको के साथ बाइक रैली में 10.30 बजे 14 किमी दूर चंपारण पहुंचकर चंपेश्वर नाथ महादेव का दर्शन पूजा करेंगे। चंपारण के बाद महासमुंद के पास 12.30. बजे बम्हनी पहुंचकर बम्हनेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के बाद कनेकेरा मंदिर में पूजा फिर 20 किमी दूर फिंगेश्वर पहुंचकर फणिकेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे। 

फिंगेश्वर से बोरसी चौक होते हुए शाम 5 बजे करीब कोपरा गांव पहुंचेंगे। यहां कोपेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर शाम 7 बजे कुलेश्वर महादेव मंदिर होते हुए विधायक कार्यालय संगवारी पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक रास्ते के तमाम गांवो में विधायक धनेंद्र साहू का स्वागत और अभिनंदन होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news