राजनांदगांव

विधायक छन्नी ने रखी विकास कार्यों की आधारशीला
04-Aug-2023 3:59 PM
विधायक छन्नी ने रखी विकास कार्यों की आधारशीला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 अगस्त। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर रही हैं। सोमवार को उन्होंने ग्राम बिटाल में स्कूल में लगभग 22 लाख रुपए की लागत से दो अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की आधारशीला रखी।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने स्कूलों में निर्माण व मरम्मत के लिए अरबों रुपए का फंड आबंटित किया है।  ग्राम बिटाल में स्कूल जतन योजना के अंतर्गत मिडिल स्कूल भवन में 16.20 लाख एवं प्राइमरी स्कूल भवन में 6.20 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन विधायक छन्नी साहू ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास सर्वोपरि है। इस दौरान शाला शिक्षा समिति के सदस्यों सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

इस दौरान परमानंद ठाकुर, खेमुराम साहू, नारद निषाद, गणेश राम चुरेन्द्र, हीरादास साहू, गोपाल भुआर्य, अनुसूइया बाई, तुकेश्वरी साहू, सुखिया बाई, खेमिन रावटे, रूखमणी बाई सहित राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी तुलसी साहू, नारद नायक, सुमित्रा उइके, गीतेश थावरे, तोषण राणा, ज्योति साहू, बुदेश उइके, भारती साहू, योगेश साहू, टिकेश साहू, महेंद्र चंद्रवंशी, प्रवीण रावटे, टिलेश्वर साहू, गणिता भुआर्य, पूनाराम भुआर्य, किशोयर धनसारे, पार्वती राणा, रामेश्वरी भुआर्य, रेखलाल साहू, शशिकला राणा, हुमन भंडारी व ग्रामीण भी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news