गरियाबंद

देवांगन कर रहे नवमतदाताओं को जागरूक
04-Aug-2023 7:26 PM
देवांगन कर रहे नवमतदाताओं को जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 अगस्त। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा कर पहली बार मतदान करने का इंतजार कर रहे युवाओं के अलावा ग्रामवासियों से मुलाकात कर उन्हें वोट की अहमियत समझाते हुए हर स्तर के चुनाव में हर हाल में वोट करने की अपील कर रहे हैं।

मजे की बात यह है कि देवांगन इस दौरान युवाओं और लोगों के घरों के अलावा खेतों में भी पहुंच जा रहे हैं और वहां कृषि कार्य में लगे हुए लोगों से संपर्क कर उन्हें मताधिकार की ताकत से अवगत करा रहे हैं। इस सराहनीय अभियान के दौरान उन्हें लोगों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है और लोग उन्हें, मताधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।

अपने अभियान के दौरान देवांगन युवाओं को बता रहे हैं कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है जबकि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार। मतदाताओं के एक वोट में इतनी ताकत होती है कि इससे प्रदेश और देश की दशा व दिशा बदल सकते हैं। यह जरूर है कि मतदान के दौरान लोगों को अपनी बारी की प्रतीक्षा करते समय कुछ तकलीफ होती है, लेकिन इससे मतदाता स्थानीय (पंचायत व नगरीय निकाय आदि) प्रदेश व देश स्तर पर अपने लिए एक सशक्त शासन चुनने में अपनी भूमिका निभाता है।

लिहाजा ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर मतदाता अपनी भूमिका का निर्वहन करने से न चूंके। देवांगन साथ ही लोगों को यह भी बता रहे हैं कि कभी भी किसी के प्रलोभन में आकर मतदान ना करें क्योंकि जो व्यक्ति आपको प्रलोभित करके आपका बहुमूल्य वोट हासिल करेगा, उससे आप जनहित की अपेक्षा कैसे कर पाएंगे?

इसके अलावा मतदान करते वक्त अपने दिमाग में प्रदेश व देशहित को सर्वोपरि रखें। कभी भी यह ना सोचें कि हमारे पूर्वज फलां पार्टी को वोट देते आएं हैं तो हम भी उनका अनुसरण करते हुए उसी पार्टी के प्रत्याशी को वोट दें। आप सब शिक्षित हैं और सही व गलत की बेहतर पहचान करने की क्षमता आप में है। लिहाजा एक सजग व जिम्मेदार मतदाता का कत्र्तव्य निभाते हुए पूरी ईमानदारी से समाज, प्रदेश व देशहित की सोच रखने वाले उम्मीदवार के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news