राजनांदगांव

राष्ट्रीय पर्वों के खर्च का व्यय अन्य विभागों को सौंपने की मांग
08-Aug-2023 4:28 PM
राष्ट्रीय पर्वों के खर्च का व्यय अन्य विभागों को सौंपने की मांग

कांग्रेसी पार्षदों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त।
राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी सहित अन्य कार्यक्रमों के खर्चों का जिम्मा अन्य विभागों को सौंपने की मांग को लेकर नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस पार्षद संतोष पिल्ले, अमीन हुद्दा एवं गणेश पवार ने गत् दिनों कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते कहा कि विगत कई वर्षों से 15 अगस्त व 26 जनवरी के शासकीय कार्यक्रम जो शहर के म्युनिसिपल स्कूल व दिग्विजय स्टेडियम में किया जाता  रहा है, इस बार स्टेट स्कूल में किया जा रहा है। जिसमें संपूर्ण खर्च प्रति कार्यक्रम लगभग 20 लाख रुपए खर्च आता है। दोनों कार्यक्रम को जोड़ दिया तो लगभग प्रतिवर्ष 40 लाख रुपए होता है। पिछले 15 साल भाजपा कार्यकाल में इस कार्यक्रम का लगभग 5-6 करोड़ रुपए नगर निगम को देना बाकी है। जबकि नगर निगम की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यहां के कर्मचारियों को वेतन देने के लाले पड़ जाते हैं। अभी विगत तीन-चार माह का वेतन कर्मचारियों को नहीं मिला है। निगम की आवक कम है, ऊपर से 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के अलावा बीच-बीच में शासन के कई नए कार्यक्रम आते हैं। जिसका सभी का जिम्मा नगर निगम को सौंप दिया जाता है। 

पार्षदों ने कलेक्टर से कहा कि जिले व शहर में पीडब्ल्यूडी, पीएचई व सीएचईबी, मायनिंग विभाग, आबकारी विभाग आदि अन्य विभागों को भी शासकीय कार्यक्रम का जिम्मेदारी बनाया जाना चाहिए, ताकि नगर निगम को एकतरफा भार न पड़े और नगर निगम के खर्च में रोकी जा सके व निगम को केवल सफाई व पानी की व्यवस्था दिया जाए, जिससे निगम को चौतरफा भार से थोड़ी राहत मिले। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news