राजनांदगांव

अवैध मदिरा जब्त
21-May-2024 4:04 PM
अवैध मदिरा जब्त

राजनांदगांव, 21 मई। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी कड़ी में ग्राम दामाबंजारी से कल्लूबंजारी मार्ग में ग्राम बेलरगोंदी निवासी रूपेश कुमार चंद्रवंशी के कब्जे से 7 बॉटल हाइवर्डस बीयर, 6 पाव देशी दारू संत्री महाराष्ट्र कुल मात्रा 5.63 बल्क लीटर अवैध रूप से दो पहिया वाहन बजाज प्लेटिना 110 क्रमांक सीजी 08 एएन 7783 पर परिवहन करते हुए जब्त किया गया। आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय अजमांनतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक नेहा सिंह तथा निजाम शाह ठाकुर, नागेश निषाद, अनिल सिन्हा शामिल थे। 

कलेक्टर ने सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में अवैध मदिरा धारण, विक्रय, परिवहन की सूचना सहायक जिला आबकारी अधिकारी कुसुमलता जोल्हे, आबकारी उप निरीक्षक नेहा सिंह, आबकारी उप निरीक्षक तुलेश्वरी देवांगन एवं आबकारी उप निरीक्षक उज्ज्वल सूत्रधर को दिया जा सकता है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news