राजनांदगांव

ठगी से बचने जिलेभर में चला जागरूकता अभियान
21-May-2024 3:47 PM
ठगी से बचने जिलेभर में चला जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिलेभर में चलित थाना चलाया गया। चलित थाना के माध्यम से लोगों की शिकायतों का निराकरण भी किया जा रहा है। वहीं अभियान के अंतर्गत महिला व बच्चों से संबंधित अपराध एवं घरेलू हिंसा के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साइबर अपराध एवं उससे बचने के उपाय की जानकारी दी जा रही है। 

साइबर अपराध के तहत एटीएम ब्लॉक हो रहा है, के नाम पर फ्रॉड, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी, सेक्सटॉर्शन, लिंक के माध्यम से अश्लील हरकतें भेजना, ऑनलाइन लाटरी, विदेश से सामान आ रहा है, स्टैंप ड्यूटी के नाम पर पैसा लेना आदि अपराधों के बारे में जागरूक किया गया। वहीं चिटफंड जैसी कंपनियों से बचना, अंजान लोगों के एरिया में आने पर पुलिस को सूचना देने, नशामुक्ति एवं नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले हिंसा, दुर्घटना एवं दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी आप्स मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन में सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में 19 मई को थाना लालबाग, बसंतपुर, सोमनी, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, गैंदाटोला, छुरिया, बोरतलाव, पुलिस चौकी चिखली, सुरगी, चिचोला, मोहारा, सुकुलदैहान में चलित थाना लगाया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रमुख, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। चलित थाना में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, बालक-बालिकाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप, महिला अधिकार, घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध, पॉक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई। नशामुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर नारकोटिक्स/ड्रग्स/ अवैध नशा से परिवार और समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराकर अपने आसपास एवं स्वयं को भी नशीले पदार्थों से दूर रखने तथा अपने घर परिवार व सामाज में भी नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराने हेतु अपील की गई। साथ ही गांव में घूमने वाले, फेरी लगाने वाले लोगों का नाम-पता कोटवार पंजी में दर्ज करने तथा थाना में सूचना देने कहा गया। 

साइबर सुरक्षा के तहत् लोगों को बढ़ते साइबर ठगी के बारे में बताया गया। जिसमें फर्जी कॉल, अंजान लिंक टच ना करना, ओटीपी, सीव्हीव्ही किसी को शेयर न करना, मजबूत पासवर्ड बनाना, सोशल मीडिया में सावधानी पूर्वक पोस्ट, फारवर्ड व लाईक करें तथा अफवाहों में न आने की हिदायत दी गई। सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, टिवीटर, फेसबुक, इन्सटाग्राम, टेलीग्राम आदि में टू-स्टेप वेरीफिकेशन डालने हेतु, एटीएम ब्लॉक हो रहा है, के नाम पर फ्रॉड, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी, सेक्सटॉर्शन, लिंक के माध्यम से अश्लील हरकतें भेजना, ऑनलाइन लाटरी, विदेश से सामान आ रहा है, स्टैंप ड्यूटी के नाम पर पैसा लेना आदि अपराधों के बारे में जागरूक किया गया बताया गया। 

मोबाईल फोन गुमने पर सीईआईआर पोर्टल एवं फाईनेंसियल फ्रॉड होने पर 1930 पर स्वयं डायल कर रिपोर्ट दर्ज करने कहा गया, नहीं तो निकटतम थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करने कहा गया। इस प्रकार जिले के समस्त थानों में लगातार चलित थाना आगे भी चलाया जाएगा जिससे लोगों को सुविधा होगी और पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा। लोग जागरूक होंगे तो अपराधों में कमी आएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news