राजनांदगांव

गंदे पानी की शिकायतों पर भाजपा नेताओं ने वार्डों में दी दस्तक
21-May-2024 3:48 PM
गंदे पानी की शिकायतों पर भाजपा नेताओं ने वार्डों में दी दस्तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने रविवार को शहर के वार्ड नं. 06 शांतिनगर और वार्ड नं. 04 शिव नगर में गंदे पानी और कम आपूर्ति की शिकायतों पर वार्डवासियों से मुलाकात की। इन वार्डों में पिछले कुछ दिनों में पीलिया के मामले सामने आए हैं। इन मामलों को देखते वार्ड में पानी की आपूर्ति में सुधार और गंदे पानी के स्त्रोत को तत्काल ठीक किए जाने हेतु पूर्व सांसद व नेता प्रतिपक्ष ने निगम के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने तत्काल इस समस्या को दूर करने कार्रवाई किए जाने की बात कही।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बताया कि वार्डों में गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायतें सामने आई थी। हमने वार्डवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्या को समझा और पूरी जानकारी ली। निगम के अधिकारियों से कहा गया है कि वे जल्द ही इस समस्या का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी बातें रखीं। कुछ और विषय भी सामने आएं हैं, जिस पर काम किया जाएगा। 

नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने इस मामले में निगम में कांग्रेस की सत्ता को भी कोसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी महापौर हेमा देशमुख के साढ़े चार साल के कार्यकाल में अमृत मिशन योजना पर बट्टा लग गया। सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। मौजूदा महापौर के कार्यकाल में अमृत मिशन के काम में ढ़ेरों खामियां सामने आई है। आलम यह है कि अब भी कई जगहों पर टैंकर भेजने की नौबत है। 

उन्होंने कहा कि अब तक की सबसे असफल महापौर हेमा देशमुख ने शहरवासियों को अपने कार्यकाल में सिर्फ परेशानियां ही परोसी हैं। उनके खोखले दावे आए दिन सामने आ जाते हैं। इस दौरान श्यामा सुखदेवे, सुनील साहू, ललित कश्यप, खुमान वर्मा, प्रभु साहू, नरेश बारापात्रे, देवा निर्मलकर सहित अन्य मौजूद थे। 

मृतक के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की
बीते दिनों शांतिनगर निवासी जागेश्वर साहू की निर्माण कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। रविवार को पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु व अन्य ने मृतक के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। स्व. जागेश्वर की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। उनके 11 वर्षीय बेटी और 15 वर्षीय बेटा है जिनकी जिम्मेदारी अब उनकी बुजुर्ग दादी पर है। परिजनों से मुलाकात के दौरान हादसे पर दुरूख व्यक्त करते पूर्व सांसद व नेता प्रतिपक्ष ने परिवार को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news