राजनांदगांव

कला में निखार, उभरेगी प्रतिभाएं
21-May-2024 3:52 PM
कला में निखार, उभरेगी प्रतिभाएं

प्राचार्य शर्मा ने कहा- चलेगा दस दिनों तक सीखने सिखाने का क्रम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
तपती दोपहरी में बांध व तालाबों में कूद-कूद कर नहाने, बगीचे में उधम मचाते आम और जाम तोडऩे, छिपते छिपाते बाडिय़ों में घुसकर हरी ककड़ी, रसीले तरबूज और स्वादिष्ट खरबूजा खाने के मजे के साथ ही अब आज से करमतरा संकुल के स्कूली बच्चे चित्रकारी, संगीत, नृत्य, नाटक, प्रहसन, गायन, योग, मेहंदी लगाने, फोटोग्राफी के गुर भी सीखेंगे।

करमतरा संकुल के प्राचार्य राजेश शर्मा ने ग्राम कुटुलबोड भाटागांव स्कूल में समर कैंप की शुरूआत की। इस अवसर पर मनहरण लाल बघेल व शिक्षक रामेश्वर चंद्राकर सहित कैंपर्स उपस्थित थे। श्री बघेल ने बताया कि भीषण गर्मी के बावजूद समर कैंप को लेकर स्कूली बच्चों में गजब का उत्साह है। संकुल के प्राचार्य राजेश शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों में विभिन्न कला का विकास होगा, ग्रामीण प्रतिभाएं उभरकर सामने आएगी और कई विधाओं में विद्यार्थी पारंगत होंगे। बच्चों ने कुछ समय खेलकूद में व्यस्त रहने के बाद चित्रकारी के गुर सीखे। कैंप में बच्चों की कम उपस्थिति का कारण दादी, नानी, मामा गांव जाने सहित रोजी रोजगार के सिलसिले में अपने माता-पिता के साथ दीगर शहर चले जाना बताया गया। बहरहाल आज से दस दिनों तक स्कूल में सीखने सिखाने का क्रम चलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news