बीजापुर

डीपीआई के कार्रवाई आदेश की प्रतियां शिक्षकों ने जलाई
19-Aug-2023 8:50 PM
डीपीआई के कार्रवाई आदेश  की प्रतियां शिक्षकों ने जलाई

   सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन का हड़ताल 10वें दिन भी जारी  

बीजापुर, 19 अगस्त।  सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले समस्त एलबी संवर्ग का आंदोलन शनिवार को 10वें दिन भी लगातार जारी था। अब शिक्षकों यह आंदोलन धीरे-धीरे उग्र रूप धारण कर रहा है। आज राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में डीपीआई द्वारा हड़ताली शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर जारी आदेश की प्रतियां भी शिक्षकों द्वारा जलाई गई है।

10 अगस्त से लगातार जारी हड़ताल के 7 वे दिन 16 अगस्त को शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आक्रोश रैली निकाली थी जिसमें पूरे प्रदेश के हजारों शिक्षको के साथ बीजापुर जिले के लगभग 200 शिक्षक भी  शामिल हुए थे।भीड़ को संभालना सरकार के लिए मुश्किल हो गया था।

वहीं 18 अगस्त को समस्त शिक्षकों ने जेल भरो आंदोलन का एलान किया था, जिसमें 17 अगस्त की रात को ही प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा व प्रांतीय टीम के साथ बीजापुर जिले के 5 पदाधिकारियों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर नजरबंद करके रखा था। इसी क्रम में शिक्षकों ने अपने कहे अनुसार बूढ़ा तालाब में एकजुट हुए, जहाँ से पुलिस द्वारा कमर कस कर हजारों की संख्या में एकत्रित हुए शिक्षकों को बूढ़ा तालाब से बसों में भर भर कर तूता आंदोलन स्थल में ले जाकर रखा गया।

शिक्षकों ने नाराज होकर अपने प्रांत अध्यक्ष की रिहाई के लिए वहीं पर धरना पर बैठ गए और शासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे इससे प्रशासन हरकत में आई और प्रांत अध्यक्ष और टीम के ऊपर 107,16 और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए शाम 7 बजे उनको रिहा किया गया।

शासन के इस रवैया से आहत होकर प्रांतीय आव्हान पर 19 अगस्त को धरने में बैठे  हजारों शिक्षकों ने डीपीआई द्वारा हड़ताली शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर निकाली गई शिक्षक विरोधी आदेश की प्रति को राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के समस्त जिला मुख्यालय व ब्लाक मुख्यालय के धरना स्थल पर जलाया गया। शासन और शिक्षकों के बीच लगातार रार मची हुई है,आंदोलन अभी खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। स्कूल में भी पढ़ाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है सरकार को इस दिशा में शीघ्र ही पहल करते हुए निर्णय लेना होगा और शिक्षकों की मांग पूरी करनी होगी जिससे पढ़ाई व्यवस्था सुचारू ढंग से चल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news