बीजापुर

शॉर्ट सर्किट से जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में लगी आग, बड़ा हादसा टला
20-Aug-2023 9:59 PM
शॉर्ट सर्किट से जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में लगी आग, बड़ा हादसा टला

बीजापुर, 20 अगस्त। शनिवार की शाम जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में शॉर्ट सर्किट होने से आग भडक़ उठी। अस्पताल के कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र की मदद से कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया और इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का दो अलग-अलग सेटअप लगाया गया हैं। इसमें 1000 एलपीएम का एक और दूसरा 900 एलपीएम का एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया हैं। शनिवार की शाम 7 से 8 बजे के बीच 1000 एमपीएम वाले ऑक्सीजन प्लांट में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग भभक उठी। 

करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया। कर्मचारियों के त्वरित प्रयास से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट मानस तिवारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें ऑक्सीजन प्लांट में आग लगने की खबर लगी। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और अग्निशामक यंत्र से आग को बुझाया गया। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई चालू किया गया था। उन्होंने बताया कि करीब आधे घण्टे के भीतर स्थिति नियंत्रण में आकर सामान्य हो गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news