राजनांदगांव

पीएम मोदी के विकास कार्यों से जन-जन को मिला लाभ - मधुसूदन
21-Aug-2023 3:43 PM
पीएम मोदी के विकास कार्यों से जन-जन को मिला लाभ - मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 अगस्त। भाजपा द्वारा लोकसभा क्षेत्र में लाभार्थी शिविर के कार्यक्रम अंतर्गत भाजपा मंडल ग्रामीण द्वारा सोमनी व सांकरा शक्ति केन्द्रों में सम्मेलन का  आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वालों लोगों के सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकमात्र ऐसे शख्स हैं। जिनके 9 वर्षो के कार्यकाल में उनके द्वारा बनाई गई योजनाओं से देश का हरेक व्यक्ति लाभान्वित हुआ है।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री यादव ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की  सरकार ने जहॉ प्रदेश के सारे विकासकार्य ढप पड़े हैं।  ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के नाम फूटी कौड़ी  भी नसीब नहीं हो रही है। सडक़ों में धान रोपने की नौबत आ गई है, बांध पुल-पुलिये बरसात में टूट रहे हंंै और छत्तीसगढ़ में गुंडागर्दी, महिलाओं का चिलहरण, चाकूबाजी, लूट की घटनाएंं छत्तीसगढ़ को बंगाल व बिहार के रास्ते पर ले जा रहा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल छत्तीसगढ़ विकास और शांति का मजबूत गढ़ बन गयाथा। उस दौर में किसानेां को 16 प्रतिशत ब्याजदर से कर्ज दिया जाता था, जिसे उन्होनें शून्य प्रतिशत पर ला दिया।

इस दौरान रमेश चन्द्राकर, दिनेश देशलहरे, महेश साहू, हुमेन्द्र निषाद, कल्याण साहू, हरिशंकर देशमुख, छबिल यदु, नेपाल साहू, संतोष यादव, देवेन्द्र, लोमन साहू, किशोर साहू, कुमार साहू, डुगेश साहू, नरेन्द्र खुंटे, सुनीति निषाद, मीना साहू, शारदा साहू, कृष्णी साहू सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news