बीजापुर

जिपं अध्यक्ष ने कांग्रेस से की टिकट की दावेदारी
22-Aug-2023 3:19 PM
जिपं अध्यक्ष ने कांग्रेस से की टिकट की दावेदारी

 नगर कांग्रेस अध्यक्ष को दिया दावेदारी का फॉर्म 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 अगस्त।
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट के बीच बीजापुर में कांग्रेस के दावेदार अब जोर आजमाइश करने दावेदारी को आगे आने लगे हैं। तीस साल से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म ने पहला आवेदन लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के पास जमा कर दावेदारी को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है।

सोमवार को फार्म जमा करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म  ने चर्चा करते हुए बताया कि टिकट मांगने का अधिकार सबको है। इसमें पार्टी जो निर्णय लेगी उसका पालन करेंगे। 

गौरतलब है कि 1990 से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय आदिवासी नेता शंकर कुडिय़म 3 बार भैरमगढ़ में जनपद सदस्य, 1 बार जनपद उपाध्यक्ष, 1 बार जिला पंचायत उपाध्यक्ष और वर्तमान में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं। 

शंकर कुडिय़म का जन्म बीजापुर ब्लॉक के तोयनार गांव में हुआ लेकिन उनका परिवार भैरमगढ़ के सकनापल्ली में बसा हुआ है। प्रारंभिक शिक्षा भोपालपटनम से कर आगे की पढ़ाई नैमेड़ में पूरी की। सरल और मिलनसार स्वभाव के चलते शंकर की पकड़ आदिवासी समाज में गहरी है। 

1996 से चुनाव लडक़र जितने वाले शंकर कभी चुनाव हारे नहीं, जिसके चलते उनकी दावेदारी को लेकर कांग्रेस की राजनीति गर्म हो गई है। सामाजिक नेता के तौर पर 20 बरस से आदिवासी समाज की सेवा में लगे शंकर की पकड़ भैरमगढ़, बीजापुर और भोपालपटनम में काफी मजबूत है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news