बीजापुर

बीजापुर में जिपं अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष व सदस्य ने भी पेश की कांग्रेस से दावेदारी
22-Aug-2023 9:40 PM
बीजापुर में जिपं अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष व सदस्य ने भी पेश की कांग्रेस से दावेदारी

कांग्रेस में लगी चुनाव लडऩे वालों की कतार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 अगस्त।
प्रदेश में विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट के बीच बीजापुर विधानसभा में कांग्रेस से दावेदारी करने कतार लग गई हैं। कांग्रेस के नेता टिकट पाने के लिए अब जोर आजमाइश कर दावेदारी को आगे आने लगे हैं। 

सोमवार को कांग्रेस से टिकट के लिए पहली दावेदारी जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म के करने के बाद मंगलवार को आवेदन जमा करने के अंतिम दिन जिला  पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम व जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने भी दावेदारी पेश कर बीजापुर कांग्रेस की राजनीति को गर्मा दिया हैं। अब तक समझा जा रहा था कि वर्तमान विधायक विक्रम मंडावी ही दावेदारी पेश करेंगे, लेकिन चुनाव लडऩे की चाह रखने वाले नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी हैं। 

मंगलवार को कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन था। सुबह जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने नगर कांग्रेस कमेटी के पास दावेदारी का आवेदन सौंपा। इसके बाद दोपहर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम अपने समर्थकों के साथ उसूर ब्लाक कांग्रेस कमेटी को आवेदन देकर टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की हैं। 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश 2008 से सक्रिय राजनीति में हैं। मूलत: उसूर ब्लॉक के ग्राम जारपल्ली के रहने वाले कमलेश कारम जिला पंचायत उपाध्यक्ष के अलावा संगठन में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के पद पर हैं। कमलेश की युवाओं में अच्छी पकड़ मानी जाती हैं। उनका फोकस स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष तौर पर हैं। वहीं दूसरी ओर भोपालपटनम ब्लॉक से चुनाव लडऩे की मंशा रखने वाले पूर्व सरपंच मिच्चा समैया, किसान संघ के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता वल्वा मदनैया व युवा नेता हरीश पामभोई ने भी ब्लाक कांग्रेस कमेटी को दावेदारी का आवेदन देकर पार्टी से टिकट मांगा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news